सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

सिरसा का सामुदायिक रेडियो स्टेशन बहुत जल्द होगा इंटरनेट पर उपलब्ध

08 फरवरी 2010
प्रस्तुति : सुमित विर्क व आयुष्मान
सिरसा के लोगों का चहेता सामुदायिक रेडियो स्टेशन जल्द ही इंटरनेट के माध्यम से देश विदेश में सुना जा सकेगा। स्टेशन के अधिकांश कार्यक्रमों के पोडकास्ट विभाग के वेबसाइट पर उपलब्ध हुआ करेंगे । इस प्रक्रिया का परीक्षण प्रारंभ किया जा चुका है। इसी प्रकार जल्द इस स्टेशन का विधिवत नामकरण भी कर दिया जाएगा। यह जानकारी केंद्र निदेशक वीरेन्द्र सिंह चौहान ने हैलो सिरसा के समीक्षा विशेषांक में श्रोताओं से बातचीत में दी। कार्यक्रम का संचालन विभाग की प्राध्यापिका रचना सैनी और स्टेशन के नियमित श्रोता सतीश अनेजा ने किया। कार्यक्रम में उन्होंने प्रसारण में अब तक किए गए परिवर्तनों व भविष्य की प्रस्तावित योजनाओं पर विस्तार से बातचीत की। गौरतलब है कि १० जुलाई २००९ से ट्रायल प्रसारण के साथ शुरू हुए इस स्टेशन का २ अगस्त २००९ को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हूड्डा द्वारा विधिवत लोकार्पण किया गया था। स्टेशन से प्रारंभ में रोजाना १० घंटे कार्यक्रम प्रसारित हो रहे थे। एक जनवरी से प्रसारण अवधि बढ़ाकर १२ घंटे कर दिया गया था। वीरेन्द्र सिंह चौहान का कहना था कि अब तक हमारे प्रसारण आदि में परिवर्तन करने में श्रोताओं की भूमिका अहम रही है। नये वर्ष के साथ १४ जनवरी को प्रसारण सीमा को बढ़ाकर ग्यारह घंटे व बीच में एक घंटे का ब्रेक डाला गया है। प्रसारण समय में किया गया यह बदलाव सुबह जल्दी प्रारंभ करने व देर रात १० बजे तक कार्यक्रम प्रसारण करने के लिए किया गया है जो कि श्रोताओं की मांग थी। इससे लाभ यह हुआ है कि भक्ति वंदना सुबह जल्दी प्रसारित होने लगा व लोगों की दिन के कार्य समाप्त कर रात को कार्यक्रम सुनने की शिकायत भी दूर हो गई। उन्होंने समुदाय के लोगों को स्टेशन देखने आने व कार्यक्रम प्रस्तुत करने का खुला निमंत्रण भी दिया। कार्यक्रम में रेडियो प्रेमी सतीश अनेजा का कहना था कि स्टेशन का कवरेज क्षेत्र बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कुछ इलाके में दूर तक स्टेशन के सिगनल पंहुचने और दूसरी ओर बहुत कम दूरी तक कार्यक्रम सुने जा सकने की बात कही। इस पर केंद्र निदेशक ने कहा कि रेडियो स्टेशन के टावर पर लगा एंटीना मामूली सा टेढ़ा हो गया है। इसे जल्द दुरूस्त कराया जाएगा। संबंधित कंपनी को इस सिलसिले में लिखा जा चुका है। चौहान ने कहा कि जल्द ही सिरसा के किसानों के लिए पूरी तरह कषि पर आधारित एक साप्ताहिक कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। इसमें जाने माने कृषि विशेषज्ञों व सफल किसानों को श्रोताओं से रूबरू कराया जाएगा।श्रोताओं की शिकायतों का समाधान करते हुए उन्होंने कहा कि सामुदायिक रेडियो स्टेशन व्यावसायिक एफएम स्टेशनों से भिन्न होते हैं और इन पर फिल्म संगीत के प्रसारण की एक सीमा है। फिलहाल जितना फिल्म संगीत स्टेशन से प्रसारित हो रहा है, उसमें इजाफे की कोई गुंजाइश नहीं है। संगीत की मात्रा अधिक करने के लिए स्थानीय प्रतिभाओं के संगीतमय कार्यक्रमों की रिकार्डिंग का सिलसिला प्रारंभ किया गया है और जल्द लोग सिरसा व आसपास के अच्छे कलाकारों के गाए गीत इस केंद्र पर सुन पाएंगे। इस प्रक्रिया में केंद्र पर अधिक संगीत तो सुना ही जा सकेगा ,साथ में क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपना हुनर प्रदर्शित करने व उसे सुधारने का मौका भी मिलेगा। एक सवाल के जवाब में केंद्र निदेशक ने बताया कि स्टेशन के कार्यक्रमों की प्रत्येक माह के पहले रविवार को हैलो सिरसा में श्रोताओं के साथ समीक्षा करने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त एक नया कार्यक्रम प्रारंभ करने की योजना है जिसमें सप्ताह भर के कार्यक्रमों में रह गई त्रुटियों व भूलों की जानकारी चौकन्ने श्रोताओं द्वारा ऑन एयर दी जा सकेगी।

Post a Comment