सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

मुख्य चुनाव आयुक्त धर्मबीर ने किया सिरसा का दौरा और दिए निर्देश

22 फरवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) राज्य चुनाव आयुक्त श्री धर्मवीर ने कहा कि ग्राम पंचायतों की नई मतदाता सूचियों का ड्राफ्ट पब्लिकेशन तथा पुन: निरीक्षण के पश्चात अंतिम प्रकाशन कर मतदाता सूची को वैबसाईट पर डाला जाएगा। इस प्रकार से प्रदेश के सभी मतदाता अपनी वोट संबंधी जानकारी इंटरनेट पर देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि पंचायती मतदाता सूची वैबसाईट पर डालने वाला हरियाणा देश का प्रथम राज्य होगा। श्री धर्मवीर आज स्थानीय डीआरडीए के कांफ्रेस हाल में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कार्य से जुड़े जिला अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस बैठक में स्थानीय निकायों की मतदाता सूचियों के पुन: निरीक्षण करने बारे भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नगरपारिषद/नगरपालिकाओं के वार्डों के पार्षद और सरपंच पदों के चुनाव में इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग किया जाएगा। इस तरह से पंचायतों एवं स्थानीय निकायों के चुनाव में ईवीएम का प्रयोग करने मेें भी हरियाणा देश का पहला प्रदेश होगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय निकाय और सरपंचों के चुनाव में पूरे प्रदेश में 25 हजार इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की आवश्यकता रहेगी। 20 हजार इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों का प्रयोग सरपंच पदों के लिए और 5 हजार ईवीएम मशीनों का प्रयोग नगरपरिषदों और नगरपालिकाओं के वार्डों के चुनावों के लिए किया जाएगा। राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे मतदाता सूचियों का ड्राफ्ट पब्लिकेशन भी वैबसाईट पर डाले और अंतिम प्रकाशन भी वैबसाईट पर डाले ताकि आमजन मतदाता सूचियों में अपना नाम देख सके। ड्राफ्ट पब्लिकेशन के बाद यदि कोई मतदाता का वोट बनने से वंचित रह जाता है तो वह वोट बनवाने के लिए दावा कर सकता है। उन्होंने बताया कि यदि कोई संबंधित अधिकारी मतदाता सूचियों को वैबसाईट पर नहीं डालेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के वैबसाईट पर डालने और मतदान में ईवीएम के प्रयोग से चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और किसी भी प्रकार की गलती की संभावना नहीं रहेगी। श्री धर्मवीर ने कहा कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला की ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों तथा जिला परिषद के आगामी चौथे आम चुनावों के दृष्टिगत जिला के मतदाताओं की मतदान सूचियां बनाने एवं संशोधन करने का कार्यक्रम जारी किया है। नई पंचायतों के बनाए जाने से जिन पंचायती राज संस्थाओं का क्षेत्र प्रभावित हुआ है, उनमें वार्ड बंदी का कार्य जोरों पर चल रहा है और इसे 20 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं की मतदान सूची तैयार करने का कार्य 22 जनवरी 2009 को प्रकाशित की गई विधानसभा मतदाता सूचियों के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायती राज संस्थाओं के लिए ड्राफ्ट सूची तैयार करने के लिए 1 जनवरी 2010 को अर्हता तिथि मानकर किया जाए और इस सूची में 1 जनवरी 2010 को मतदान के लिए पात्र हो चुके मतदाताओं के नाम शामिल किए जाएंगे और जिन मतदाता की मृत्यु हो चुकी है उनका नाम सूची से काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद और नगरपालिका की मतदाता सूची तैयार करने के लिए शैड्यूल जारी किया गया है। नगरपरिषद और नगरपालिका की मतदाता सूची का प्रकाशन 10 फरवरी को हो चुका है। 20 फरवरी तक दावे आपत्तियां दर्ज किए गए थे। 25 फरवरी तक दर्ज किए गए दावे आपत्तियों का निपटान किया जाएगा और आगामी 25 मार्च को नगरपरिषद नगरपालिका की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा जो वैबसाईट पर भी उपलब्ध होगा। इससे पूर्व उन्होंने गत 2008 में डबवाली नगरपालिका के चुनाव लडऩे वाले उन अभ्यार्थियों की सुनवाई भी की जिन्होंने अपने चुनाव में हुए खर्चे की रिपोर्ट चुनाव विभाग को नहीं दी। ऐसे 28 अभ्यार्थी थे जिन्होंने नगरपालिका चुनाव के दौरान हुए खर्चे की पूरी रिपोर्ट जमा नहीं करवाई। उन्होंने कहा कि चुनाव विभाग द्वारा सभी अभ्यार्थियों की व्यक्तिगत सुनवाई करने का अवसर प्रदान किया गया है जिसके चलते आज उन्होंने अभ्यार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थियों द्वारा चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जिला के अतिरिक्त उपायुक्त डा. जे.गणेशन, उपमंडल अधिकारी नागरिक(सिरसा), उपमंडल अधिकारी नागरिक(ऐलनाबाद) श्री एसबी लोहिया, चुनाव प्रक्रिया से जुड़े जिला के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment