सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

महावीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

28 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) हरियाणा कर्मचारी महासंघ, जिला सिरसा की एक आपातकालीन बैठक आज जिला प्रधान का. महावीर सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय रोडवेज परिसर में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सभा को सम्बोधित करते हुए संघ के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव सिंह घणघस ने कहा कि गत दिवस रोडवेज की बसों तथा अन्य सरकारी सम्पत्तियों को जिन असामाजिक तत्त्वों ने आग लगाकर नुक्सान पहुंचाया है सरकार द्वारा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए उनसे पूरा मुआवजा वसूल किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के खुफिया तंत्र की नाकामी की वजह से ही ऐसी दुर्घटनाएं योजनाबद्ध तरीके से हो पाई हैं। प्रशासन की इस लापरवाही के कारण राज्य परिवहन को एक ही दिन में 12 करोड़ रूपये से अधिक का नुक्सान उठाना पड़ा है। इसके अतिरिक्त आज भी आधे हरियाणा प्रदेश में रोडवेज की सेवाएं ठप्प पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार के अवसर पर हरियाणा प्रदेश की आम जनता की परेशानी के लिए मौजूदा सरकार जिम्मेवार है। बलदेव सिंह घणघस ने जनता से अपील की कि वे आपसी भाईचारा बनाए रखें तथा शांतिपूर्वक राज्य परिवहन की सेवाओं को चलने दें। इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव जीत सिंह थिंद, उपप्रधान गोपाल दास पाहुजा, ऑल हरियाणा पी.डब्ल्यू.डी. मकैनिकल कर्मचारी यूनियन सिरसा के जिला प्रधान राजबीर सिंह रोहिल्ला, बिजली बोर्ड यूनियन के प्रांतीय संगठन सचिव विजय पाल जाखड़, रोडवेज कर्मचारी यूनियन सिरसा डिपो के प्रधान रामस्वरूप झोरड़ , सचिव आत्मा राम सहारण, प्रताप सिंह जाखु, सज्जन कुमार तथा बलराज दहिया ने भी सभा को सभा को सम्बोधित करते हुए मांग की कि सरकारी सम्पत्ति की सुरक्षा के लिए प्रशासन कड़े कदम उठाए तथा आम जनता से अपील की कि वे आपसी सद्भावना बनाए रखें।

Post a Comment