सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

मोचीवाला गांव में निकाली गई जागरूकता रैली

07 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) यूथ वेलफेयर फैडरेशन की महिला विंग द्वारा कन्याभू्रण हत्या, नशों जैसी समाजिक बुराइयों तथा वेश्यावृति उन्नमूलन व किन्नर उत्थान अभियान के तहत देशभर में गांव गांव में निकाली जा रही जागरूकता रैलियों की श्रृंखला में आज मोचीवाली गांव में विशाल रैली निकाली गई, जिसे ग्राम संरपंच राममूर्ति जाखड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत के अनेक सदस्य उपस्थित थे। अपने संबोधन में सरपंच राममूर्ति जाखड़ ने कहा कि यूथ वेलफेयर फैडरेशन की महिला विंग द्वारा जो जन जागृति अभियान चलाया गया है यह अति सराहनीय है। उन्होने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी द्वारा वेश्याओं व किन्नरों के उत्थान के लिए जो मुहिम चलाई गई है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। सरपंच ने कहा कि इस मुहिम से जहां समाज में बुराई कहलाने वाली वेश्यावृति का खात्मा होगा वहीं इस धंधे में नरकमय जीवन जी रही युवतियों का जीवन स्वर्ग बनेगा तथा वे भी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो जाएगी। जागरूकता रैली में शामिल महिलाओं ने अपने हाथों में नशों व कन्याभू्रण हत्या संबधित स्लोगन लिखी तख्तियां थामी हुई थी तथा बुराइयों को भगाने संबंधित नारे लगाते हुई एक गली से दूसरी गली में से गुजरी। फैडरेशन द्वारा निकाली गई इस रैली से पूरे गांव में एक अलग ही नजारा दिखाई देने लगा वहीं हर किसी ने महिलाओं के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर फैडरेशन की सदस्या बलजीत कौर, शमन, मीनू, स्वीटी, बलजिंद्र सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।

Post a Comment