सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

हरियाणा में हरियाणा खेल प्राधिकरण का शीघ्र होगा गठन

13 फरवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्टस अथोरिटी ऑफ इंडिया(साई)की तर्ज पर हरियाणा में भी हरियाणा खेल प्राधिकरण का शीघ्र ही गठन किया जाएगा। यह बात गृ़ह, उद्योग एव खेल राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज स्थानीय तेलियांवाली गली स्थित सरदार बलजीत सिंह के निवास स्थान पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा खेल प्राधिकरण प्रदेश में खेल स्टेडियमों के निर्माण और उनके रखरखाव के लिए कार्य करेगा और खेलों से संबंधित अन्य प्रकार की गतिविधियां भी खेल प्राधिकरण के माध्यम से चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष खेलों पर 56 करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि खर्च की जा रही है। अगले वित्त वर्ष यानी 2010-11 में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बजट में 60 करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि का प्रावधान किया जाएगा। इसके साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा खेल नीति भी तैयार की गई है जिसके तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक पाने वाले खिलाडिय़ों के लिए ईनाम राशि भी रिकार्ड स्तर पर बढ़ाई गई है। अब नई खेल नीति के अनुसार ओलम्पिक में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक पाने वाले खिलाडिय़ों को क्रमश: 3 करोड़, 2 करोड़ और 1 करोड़ रुपए की राशि ईनाम के रुप में नकद दी जाएगी। जिसके साथ-साथ राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को क्रमश: 3 लाख, 2 लाख और 1 लाख रुपए की राशि ईनाम के रुप में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं अंतराष्ट्रीय खेलों में गोल करने पर प्रति गोल 10 हजार रुपए की राशि, क्रिकेट में विकेट लेने पर 25 हजार रुपए और क्रिकेट में शतक बनाने पर 1 लाख रुपए की राशि राज्य सरकार द्वारा ईनाम के रुप में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में ओर अधिक खेल नर्सरियां और खेल विंग स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी राष्ट्र मंडल खेलों में भाग लेने के लिए हरियाणा के खिलाडी पूरी तरह से तैयार है और विभाग द्वारा खिलाडिय़ों को विभिन्न जगहों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश के लिए यह ओर भी खुशी की बात है कि राष्ट्र मंडल खेलों की शुरुआत गुडग़ांव जिला के कादरपुर गांव में बने सीआरपीएफ के स्टेडियम से शुरुआत की जाएगी। प्रदेश में पूंजी निवेश को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में श्री कांडा ने कहा कि एक दशक में प्रदेश में 2 लाख करोड़ विदेशी पूंजी निवेश करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है। अब तक हरियाणा में 9 हजार करोड़ रुपए विदेशी पूंजी का सीधा निवेश हो चुका है। जबकि 2005 के पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में महज 3500 करोड़ रुपए विदेशी पूंजी का निवेश हुआ था। उन्होंने कहा कि विदेशी पूंजी निवेशकों को हरियाणा की ओर आश्रित करने के लिए नई उद्योग नीति की समीक्षा भी की जा रही है। जिसके उपरांत विदेशी पूंजी निवेशकों को ओर ज्यादा रियायतें दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आईटी क्षेत्र के उद्योगों के लिए अगले 5 वर्ष के लिए बिजली शुल्क में भी छूट दे दी है। एक अन्य प्रश्र के जवाब में श्री कांडा ने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह कानून का शासन है और प्रदेश में कानून व्यवस्था को ओर ज्यादा सुदृढ करने के लिए पुलिस विभाग को ओर ज्यादा सुविधाएं दी जा रही है। महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित जुड़े सवाल के जवाब में गृह, राज्यमंत्री ने बताया कि हर क्षेत्र में महिलाओं के अधिकार संरक्षित करने के लिए जिला स्तर पर शीघ्र ही महिला पुलिस थानों का गठन किया जाएगा और आम पुलिस थानों में महिलाओं की शिकायतें प्राथमिकता के स्तर पर दर्ज की जा रही है। उन्होंने सिरसा जिला के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि सिरसा जिला विकास के मामले में एक आदर्श जिला होगा। सरकार द्वारा सिरसा जिला में विभिन्न विकासकारी परियोजनाएं क्रियान्वित करने के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए की परियोजनाएं पाईपलाईन में है जिनमें मुख्य रुप से स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य, सीवर व सफाई तथा सड़कों की परियोजनाएं शामिल है। उन्होंने दावा किया कि सिरसा विकास के मामले में निश्चित रुप से प्रदेश के अग्रणी जिलों में शुमार होगा। उन्होंने कहा कि सिरसा में उद्योग स्थापित करने के मामले में वे मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात कर चुके है। शीघ्र ही इस क्षेत्र में भी लोगों को सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे। इससे पूर्व श्री गोपाल कांडा ने स्थानीय अनाज मंडी स्थित शनिदेव मंदिर में पूजा अर्चना की और यज्ञ में आहुति डाली। इस अवसर सूरज सैनी, सुरेंद्र मिचनाबाद वाले, राजेंद्र मकानी, राजेंद्र गुर्जर, सुनील सर्राफ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Post a Comment