सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

खिलाडिय़ों को मिलनी चाहिए ज्यादा सुविधाएं : गोयल

20 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) हमारे देश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है परंतु उन्हें सुविधाएं नाममात्र की मिल रही हैं। खिलाडिय़ों को ज्यादा सुविधाएं दिए जाने की जरूरत है। यह बात सिरसा के समाजसेवी श्याम लाल गोयल ने आज गां कर्मगढ़ में युवा क्लब द्वारा करवाए जा रहे विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के बाद उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर गांव के सरपंच सांई दित्ता राम, पूर्व सरपंच राधेश्याम, युवा क्लब के अध्यक्ष सतपाल सहारण, प्रिंसीपल राज कपूर, नरेश सिंगला, प्रदीप सैनी, मदन नढ़ा, विक्रम नढ़ा, जगपाल सिंह भंगू, जगदीश गोयल, चरणपाल सहारण, गांव की क्रिकेट टीम के कप्तान जगदीश चौधरी, लक्की गोयल, रमन कंबोज, संदीप कंबोज, अमनदीप गोयल, केवल कंबोज सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन करना जरूरी है क्योंकि इससे जहां युवाओं में आपसी भाईचारे की भावना पैदा होती है वहीं पर वे नशे की लत से भी बचे रहते हैं। इसके साथ-साथ युवाओं का मन तन भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलते समय आपसी भाईचारे की भावना को कायम रखना चाहिए तथा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से खेल प्रतिभाओं को निखारा जा सके। उन्होंने अपनी ओर से गांव के युवा क्लब को 11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी। इस अवसर पर टूर्नामेंट का पहला मैच सिरसा खाईशेरगढ़ के बीच हुआ। खाईशेरगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

Post a Comment