सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन कल

10 फरवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) अतिरिक्त उपायुक्त डा. जे.गणेशन ने खिलाडिय़ों का आह्वान किया कि वे अनुशासन व खेल की भावना से तैयारी कर विभिन्न स्तर की खेल टूर्नामेंट में भाग ले, तो निश्चित रुप से सफलता उनके कदम चुमेगी। श्री गणेशन आज विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन हवा में गुब्बारे छोड़कर किया। प्रतियोगिता में जिला के अंतर्गत आने वाले सभी खंडों से 700 से भी अधिक महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे है। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन कल बाद दोपहर होगा जिसमें जिला के उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित करेंगे। डा. गणेशन ने कहा कि युवाओं को व्यावसायिक दृष्टिकोण से खेलों की तैयारी करनी चाहिए। आज युवाओं का खेलों में स्वर्णिम भविष्य है क्योंकि हरियाणा सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए ओर अधिक युवाओं को खेलों से जोडऩे के लिए अनेक खेल प्रोत्साहन स्कीम एवं पुरस्कार योजनाएं शुरु की है जिनका प्रतिभाशाली खिलाड़ी भरपूर लाभ उठा रहे है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतने वाले खिलाडिय़ों की पुरस्कार राशि को बढ़ाया गया ही है साथ ही अंतर्राष्ट्रीय खेल मुकाबलों के दौरान गोल व क्रिकेट में विकेट लेने पर भी खिलाडिय़ो के लिए पुरस्कार योजना तैयार की गई है। हरियाणा का जो खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय खेल मुकाबले में हॉकी, फुटबाल, हैंडबाल, बास्केट बाल आदि खेलों में गोल करेगा उसे 10 हजार रुपए प्रति गोल, क्रिकेट के अंतर्राष्ट्रीय मैच में जो हरियाणा का खिलाड़ी विकेट लेगा उसे 25 हजार रुपए तथा क्रिकेट में शतक लगाने वाले खिलाड़ी को 1 लाख रुपए की राशि राज्य सरकार द्वारा ईनाम में दी जाएगी। श्री गणेशन ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग वास करता है इसलिए खिलाडिय़ों को चाहिए कि वे शारीरिक फिटनेस के लिए भी खेलों में बढ़-चढ़कर भाग ले। जो खिलाड़ी खेलों में अच्छा कर पाएंगे वे शिक्षा में भी तरक्की करेंगे। उन्होंने खिलाडिय़ों से अपील की कि खेलों में प्रति अपने आप में एक जुनून पैदा करे तभी वे सफलता तक पहुंच पाएंगे। उन्होंने खिलाडिय़ों को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा जुटाई गई सुविधाओं के साथ-साथ प्रशासनिक स्तर पर भी खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कबड्डी (हरियाणा स्टाईल) बॉलीवाल (समेसिंग) दोनों पुरुष महिला की प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। एथलैटिक्स में पुरुष व महिलाओं की 100 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर तथा 5000 मीटर दौड के साथ-साथ गोला फैंकना, भाला फैंकना, लंबी कूद व ऊंची कूद करवाई जाएगी। इसी तरह से महिलाओं के लिए मटका दौड और जिला परिशद सदस्यों व पंचाायत समिति के पंचों व सरपंचों की 100 मीटर की दौड़ भी करवाई जाएगी। 11 फरवरी को समापन अवसर पर पुरुषों का रस्सा कस्सी का मैच भी होगा। आज उद्घाटन मौके पर पुरुषों की 1500 मीटर व महिलाओं की 400 मीटर की दौड़ करवाई गई। पुरुषों की दौड में बड़ागुढ़ा के तरसेम सिंह प्रथम और बड़ागुढ़ा के ही हजारा सिंह दूसरे स्थान पर रहे। महिलाओं की 400 मीटर की दौड़ में रानियां की पुनम ने प्रथम और नाथूसरी चौपटा की सुमन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर जिला विकास एव पंचायत अधिकारी आरपी मुंजाल ने अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत किया और खिलाडिय़ों से इस खेल प्रतियोगिता में शांतिपूर्वक तरीके से भाग लेकर सहयोग करने की अपील की।

Post a Comment