सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

ऐलनाबाद के मतदाताओं ने जो मुझे सम्मान दिया है, उसका सदा आभारी रहूंगा: मुन्ना भाई

14 फरवरी 2010

चंडीगढ़(सिटीकिंग) ऐलनाबाद के लोग जब भी मुझे याद किया करेंगे मैं हमेशा उनके एक ही संदेश पर यहां पहुंच जाया करुंगा। यहां के लोगों ने मेरा मान-सम्मान रखा और मैं यहां की जनता के मान-सम्मान को कभी ठेस नहीं लगने दूंगा। यह बात सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता व मुन्ना भाई के नाम से जाने जाते संजय दत्त ने आज ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। संजय दत्त ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला की जीत पर लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए अपने दो दिवसीय दौरे पर यहां आए हुए थे। मुन्ना भाई चुनाव के दौरान भी ऐलनाबाद में लोगों से अभय सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील करने आए थे और वायदा करके गए थे कि अभय चौटाला की जीत के बाद वे एक बार फिर लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए यहां आएंगे। मुन्ना भाई ने अपना वायदा निभाते हुए आज ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा गांवों व ऐलनाबाद कस्बे का दौरा करते हुए लोगों का आभार जताया। संयोग से आज अभय सिंह चौटाला का जन्मदिन भी था और ऐलनाबाद से नवनिर्वाचित इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने अपना जन्म दिन समाज सेवा को समर्पित करते हुए कहा कि वे हमेशा अपना जन्म दिन लोगों के बीच रहकर और उनके दुख-दर्द व समस्याएं दूर करके मनाया करेंगे। इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला व संजय दत्त सहित हजारों लोगों ने आज सुबह अभय सिंह चौटाला को जन्म दिन की बधाई देते हुए उनकी लम्बी उम्र की कामना की। इस अवसर पर अजय सिंह चौटाला व संजय दत्त ने ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला की वेबसाइट भी लांच की। आज इनेलो कार्यकत्र्ताओं ने प्रदेशभर में जगह-जगह रक्तदान शिविर, सफाई अभियान, वृक्षारोपण व गरीब कन्याओं की सामूहिक शादियां आयोजित करके ऐलनाबाद के नवनिर्वाचित विधायक का जन्म दिवस मनाया। संजय दत्त जैसे ही लोगों के बीच पहुंचकर जैसे ही माइक पर मुन्ना भाई की तरफ से सभी भाइयों को राम-राम कहते तो लोग गर्मजोशी से संजय दत्त का जोरदार स्वागत करते। ऐलनाबाद क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित करते हुए संजय दत्त ने कहा कि चुनावों से पूर्व उन्होंने क्षेत्र की जनता से अभयसिंह चौटाला को जिताने का आह्वान किया था। ऐलनाबाद क्षेत्र की जनता ने उनकी बात को मानकर अभयसिंह चौटाला को अपना जनप्रतिनिधि चुना है। जिसके लिए पूरे क्षेत्रवासी बधाई एवं आभार के पात्र हंै। उन्होंने कहा कि चौटाला परिवार से से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं तथा वे तथा अभयसिंह चौटाला दोनों आपस में भाई के समान हैं। चुनावों से पूर्व उन्होंने लोगों से वादा किया था कि वे अभयसिंह की जीत के बाद क्षेत्र की जनता का आभार जताने आएंगे। इसलिए आज उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया है। संजय दत्त ने उम्मीद जताई की अभयसिंह ऐलनाबाद क्षेत्र की प्रत्येक छोटी-बड़ी जनसमस्या को दूर करेंगे। उन्होंने लोगों से एक बार पुन: आह्वान किया कि वे हर बार चुनावों में अभयसिंह चौटाला को जिताएं। संजय दत्त ने लोगों की फरमाइश पर अपनी फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस व लगे रहो मुन्ना भाई सहित अनेक फिल्मों के डायलॉग भी सुनाए जिस पर उपस्थित लोगों की भीड़ ने खूब तालियां बजाई। उन्होंने फिल्मी अंदाज में लोगों से कहा कि अब 'यहां के लोग मुन्नाभाई हैं और वे स्वयं सर्किट'। उन्होंने कहा कि चुनावों से पूर्व कांग्रेस की ओर से जो बहुरूपिये नेता यहां लोगों को झूठे आश्वासन देने आए थे वे अब भाग चुके हैं। आज संजय दत्त को देखने व सुनने के लिए सभी गांवों व कस्बों में सड़क के दोनों ओर हजारों लोग सुबह से ही जमा थे और जैसे ही संजय दत्त, अभय चौटाला व अजय चौटाला एक विशेष बस में सवार होकर लोगों के बीच पहुंचे तो लोगों ने तालियों की गडग़ड़ाहट व गगनभेदी नारों से उनका स्वागत किया। संजय दत्त ने आज गांव अरनियांवाली, दडवा, नाथुसरी, कागदाना, जमाल गुडिया, माधोसिंघाणा, मल्लेका, पोहड़का व ऐलनाबाद सहित अनेक गांवों व कस्बों का दौरा कर लोगों का आभार जताया। उन्होंने लोगों से कहा कि अभय सिंह चौटाला से उनका राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिस्ता है और अभय उनके छोटे भाई हैं जिन्हें दिल से बेहद प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि वे जहां कहीं भी उन्हें बुलाएंगे वे हमेशा उनके लिए हाजिर रहेंगे। उन्होंने अभय सिंह को एक नेकदिल इंसान बताते हुए कहा कि वे हमेशा लोगों से किया हुआ अपना वायदा निभाया करते हैं और उन्हें उम्मीद है कि आगे भी वे इसी तरह इस क्षेत्र के लोगों की सेवा करते रहेंगे। इससे पहले इससे पूर्व विधायक अभयसिंह चौटाला ने कहा कि क्षेत्र की जनता से चुनाव से पूर्व किए गए वादे को निभाने संजय दत्त जनता के बीच मुझे जिताने पर आभार जताने आए हैं। अभयसिंह ने कहा कि ऐलनाबाद क्षेत्र की जनता की प्रत्येक छोटी-बड़ी समस्या को दूर करना उनका प्राथमिक लक्ष्य है। यहां की जनता के लिए उनके दरवाजे हर समय खुले हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वैंलटाइन-डे को मनाने को लेकर लोगों में विरोधाभास है कि इसे मनाया जाए या नहीं, लेकिन मैं युवाओं को आह्वान करता हूं कि वे इस दिन को शक्तिदिवस के रूप में मनाकर समाज के लिए रचनात्मक कार्य करें। एक प्रश्र के उतर में उन्होंने कहा कि वह ऐलनाबाद उपचुनाव के दौरान कांग्रेसियों द्वारा गैर लोकतांत्रिक ढंग से किए गए कार्यों को विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को पैसे देकर खरीदा गया और ये पैसे किसने बांटे और किस बैंक से आए इसका खुलासा वह खुले रूप से विधानसभा में करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद क्षेत्र के लोगों को उनके हक का पानी, बिजली दिलाने के लिए वह अपनी हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। इनेलो महासचिव एवं डबवाली के विधायक अजयसिंह चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद की जनता ने ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस की नीतियों को आइना दिखा दिया है। लोगों ने इनेलो को जिताकर कांग्रेस के मुँह पर तमाचा मारा है। जिससे अब कांग्रेसी खेमे में भगदड़ मची हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा की कांग्रेस सरकार गिरेगी और प्रदेश में फिर से चौ. औमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में इनेलो की जनहितैषी सरकार बनेगी। इस अवसर पर रानिया के विधायक कृष्ण कम्बोज, पूर्व मन्त्री चौधरी भागीराम सहित पार्टी के अनेक प्रमुख नेता व कार्यकत्र्ता भी मौजूद थे।

Post a Comment