सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

विजय हजारे नार्थ जोन प्रतियोगिता का चौथा मैच कल

15 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) शाह सतनाम जी स्टेडियम में चल रही विजय हजारे नार्थ जोन प्रतियोगिता में मैचों का रोमांच दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस कड़ी में श्रृंखला का चौथा मैच कल 16 फरवरी को जम्मू कश्मीर व हिमाचल प्रदेश की टीमों के बीच होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष जसमीत सिंह इन्सां ने बताया कि विजय हजारे नार्थ जोन प्रतियोगिता के तहत हो रहे मैचों में क्रिकेट का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। उन्होने बताया कि इसी कड़ी में कल 16 फरवरी को जम्मू कश्मीर व हिमाचल प्रदेश की टीमों के बीच मुकाबला होगा। उन्होने बताया कि शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम के मैदान में दोनो ही टीमों ने एक एक मैच खेला है, जिनमें से जम्मू एक मैच हार चुका है जबकि हिमाचल प्रदेश ने विजय हासिल की है। इस अवसर पर हरियाणा क्रिकेट एसोशिएसन के सीनियर वाईस प्रैसीड़ेट व जिला क्रिकेट एसोशिएसन के प्रधान डा. वेद बैनीवाल ने बताया कि शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम अकादमी मेजबानी के दायित्व को बखूबी निभा रही है। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेनी आई टीमों के खिलाडिय़ों ने स्टेडियम, दर्शकों के खेल प्रेम व प्रबंधों की खूब सराहना की है। उन्होने बताया कि हरियाणा क्रिकेट एसोशिएसन के तत्वावधान में खेली जा रही विजय हजारे नार्थ जोन प्रतियोगिता के तहत कल 16 फरवरी को होने वाले मैच की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, उन्होने बताया कि सोमवार को हिमाचल व जम्मू की टीम ने कड़ा अभ्यास किया। इस मौके पर शाह सतनाम जी अकेडमी के सचिव जसवीर पूनिया ने बताया कि जम्मू कश्मीर की टीम में आबिद नबी(कप्तान), ईयान देव (उप कप्तान), धु्रव महाजन, समीर कजोरिया, आबिद अहमद (विकेट कीपर), विफाती, परवेज, रसूल, समहुल्ला बेग, समीर अली, हाबिद अली, इमराज ठाकुर, मानिक गुप्ता, मनीष डोगरा, अमित बलोरिया, विमरश काव, हरदीप सिंह। सुबन लाल मनैजर, राजेंद्र शर्मा (कोच), मुश्ताक अहमद (ट्रैनर) शामिल है। उन्होने बताया कि हिमाचल प्रदेश की टीम में पारस डोगरा(कप्तान),संग्राम ङ्क्षसह, हेमंत डोगरा, अशोक ठाकुर, मुकेश कुमार, विनित इंदुलकर, महेंद्र शर्मा, जितेंद्र मेहता, अभिनव बाली, अजय मनू(विकेट कीपर), ऋषि धवन, कुलदीप दीवान, विशाल भाटिया, नीरज कुमार, शरणदीप सिंह खिलाड़ी शामिल है।

Post a Comment