अजय चौटाला ने किया शिवम फैशन प्वाइंट का शुभारंभ
15 फरवरी 2010
सिरसा(अमित सोनी) सदर बाजार में सोनी ज्चैलर्स के नए प्रतिष्ठान शिवम फैशन प्वाइंट का शुभारंभ इनेलो के प्रधान म
हासचिव व डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला ने किया। वैलेंटाइन डे के अवसर पर शुरू हुए इस शोरूम के शुभारंभ अवसर पर हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश महासचिव बलजीत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। शोरूम के संचालक हरजिन्द्र सोनी सुखविन्द्र सोनी व संदीप-अजय ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और कंपनी बारे विस्तार से जानकारी दी। अहमदाबाद की प्रसिद्ध वस्त्र कंपनी नो नेकस्ट के इस आउटलेट पर महिला एवं पुरूषों के तमाम वैरायटी आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। कंपनी द्वारा शुभारंभ व वैलेंटाइन-डे ऑफर के तहत आकर्षक योजना शुरू की गई है। इस योजना में 84 फीसदी छूट दी जा रही है इतना ही नहीं 500 रु. की खरीद पर फरफ्यूम व 1000 की खरीद पर डियू कंपनी द्वारा उपहार के रूप में दिया जा रहा है। यह ऑफर 16 फरवरी तक रहेगा। स्कीम के प्रति युवाओं का भी खूब रूझान रहा। युवाओं व युवतियों ने खूब खरीददारी की और अपने मनपसंद के वस्त्र खरीदे। इस अवसर पर हरिप्रकाश बत्रा, रूप राम सोनी, जगदीश राय सोनी, बलबीर सोनी, वीरभान सेठी, कीर्ति अग्रवाल, वेद भारती, धर्मपाल बब्बर, मा. रोशन लाल गोयल, हीरा लाल शर्मा, एसएचओ हंसराज बिश्रोई, यातायात प्रभारी विक्रम नेहरा, सुभाष बजाज, सुरेश पाहूजा, भीष्म मेहता, अशोक मेहता, होशियार शर्मा सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग व व्यापारी उपस्थित थे। सभी ने शोरूम का अवलोकन किया और संचालकों को बधाई दी।
सिरसा(अमित सोनी) सदर बाजार में सोनी ज्चैलर्स के नए प्रतिष्ठान शिवम फैशन प्वाइंट का शुभारंभ इनेलो के प्रधान म