सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

रोटरी क्लब सिरसा जिला को पोलियो मुक्त बनाने के लिए वचनबद्ध है: नरेश जिंदल

05 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) रोटरी क्लब सिरसा जिला को पोलियो मुक्त बनाने के लिए वचनबद्ध है तथा आगामी रविवार को पोलिया उन्नमूलन अभियान के दूसरे चरण को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए रोटरी क्लब सिरसा ने पूरी तैयारी कर ली है। यह बात रोटरी क्लब सिरसा के प्रधान नरेश जिंदल ने क्लब सदस्यों की पोलिया उन्नमूलन के लिए बुलाई गई एक बैठक को संबोधित करते हुए कही। क्लब के सचिव सुरेश गर्ग ने रोटरी क्लब द्वारा की गई तैयारियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिले भर में व्यापक प्रचार अभियान चलाया गया है तथा अंतर्राष्ट्रीय रोटरी की ओर से प्रायोजित प्रचार सामग्री का सदुपयोग करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान शंकर बंसल, डा. सतीश बंसल ने क्लब की ओर से की गई तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि विश्व स्तर पर विकलांगता को समाप्त करने के लिए चलाए गए इस अभियान में एक एक कड़ी का मजबूत होना आवश्यक है। डॉ बीडी ग्रोवर, डा. केके वालिया और सुरेंद्र सिंह वैदवाला ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य जनसेवी संस्थाओं के सहयोग से जिले में पोलियो रोग को जड़मूल से नष्ट करने का अभियान स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है। डा. सुरेश मित्रा, सर्वजीत सिंह व देवेंद्र बंसल ने लोगों से अपील की कि वे पांच वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को अपने निकटवर्ती बूथ पर ले जाकर पोलियो बंूदे पिलाएं ताकि बच्चों को उम्रभर किसी प्रकार की विकलांगता का रोग न लगे। लखविंद्र सिंह, डीडी वर्मा, राजू गग, सुरेश गोयल, राजेश गोयल, एनके गुप्ता, प्रवीण नरूला, राजीव गर्गं आदि सदस्यों ने अपनी ओर से इस अभियान को सफल बनाने में हर तरह का सहयोग देने का भरोसा दिलाया। इन सभी ने एक स्वर में कहा कि पोलियो उन्नमूलन के दिन के महत्व को समझते हुए लोगों को अपने बच्चों को पोलियो बूथ पर अवश्य ले जाना चाहिए क्योंकि यह दिन भारत के स्वस्थ भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण नींव की तरह साबित होगा। रोटरी क्लब ने बताया कि इस दिन क्लब के सभी सदस्यों अपने अपने क्षेत्रों में कार्य करेंगे और अन्य सभी महत्वपूर्ण कार्य छोड़कर सभी बच्चों को पोलियो बूथ तक पहुंचाने में व्यतीत करेंगे। रोटरी क्लब के प्रधान नरेश जिंदल ने सभी सदस्यों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि ईंट भटठों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, स्लम इलाकों सहित जिले का कोई कोना पोलियो बूंदों से वंचित न रहे।

Post a Comment