सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

नेत्रदान एक बड़ा पुनीत कार्य: अजय चौटाला

14 फरवरी 2010
चंडीगढ(सिटीकिंग) नेत्रदान एक बड़ा पुनीत कार्य है जिसके माध्यम से हम नेत्रहीन लोगों के जीवन में उजियारा कर सकते हैं। पर नेत्र दान को लेकर हमारे समाज में अनेक प्रकार की भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करना जरूरी है ताकि लोग जागरूक होकर नेत्रदान के लिए आगे आएं। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला ने कही। वे रविवार को गांव गोरीवाला में लायंस क्लब डबवाली सुप्रीम द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्रजांच एवं आपरेशन शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। विधायक अजय चौटाला ने कहा कि आंखों की देखभाल को लेकर हमारे समाज में आज भी जागरूकता का अभाव है और अधिकांश लोग नेत्ररोग होने पर ही इनकी जांच करवाते हैं जबकि आंखों की ज्योति बनाए रखने के लिए इनकी जांच व देखभाल शुरू से ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि आंखों की सफाई व ध्यान रखने से नेत्र रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य आंखे हमारे जीवन के बाद भी दूसरों के जीवन में रोशनी करने का काम कर सकती हैं। पर अफसोस की बात यह है कि लोग नेत्रदान को लेकर अनेक भ्रांतियों का शिकार हैं। उन्होंने कहा कि इन भ्र्रांतियों को हम सब मिलकर व समाज सेवी संस्थाओं की मदद लेकर दूर कर सकते हैं। अजय चौटाला ने कहा कि इनेलो ने नेत्रदान को लेकर समय समय पर अभियान चलाया है और एक लाख लोगों ने अपनी आंखें दान की हैंं। उन्होंने कहा कि समाज के अन्य लोगों को भी इसका अनुकरण करते हुए मृत्यु के बाद आंखें दान का प्रण करना चाहिए जिससे लाखों नेत्रहीन लोगों के जीवन में रोशनी फैल सके। इस अवसर पर क्लब ने अजय सिंह चौटाला को क्लब के सदस्यों ने लायंस क्लब सुप्रीम की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस शिविर में डा. मदनलाल बागला ने सैकड़ों लोगों की नेत्रों की निशुल्क जांच की और उनके आपरेशन किए। इससे पहले लायंस क्लब के प्रधान विनय सेठी ने अजय सिंह चौटाला, पूर्व विधायक डा. सीताराम सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सुभाष गुप्ता, संदीप गंगा, दयानंद घोड़ेला, कृष्ण कामरा, वजीर सिंह, ओमविष्णु, मोहनलाल, अजनीश कैनेडी, श्यामलाल गुप्ता व ओमप्रकाश कामरा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment