सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए रैली आयोजित

06 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज रोटरी क्लब सिरसा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से संयुक्त रैली आयोजित की गई। इस रैली को सिविल सर्जन ओपी हुड्डा ने झण्डी दिखाकर और रोटरी क्लब के प्रधान नरेश जिंदल ने विसल देकर रवाना किया। इस रैली में शामिल नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने हाथों में पोलियो प्रतिरक्षण अभियान जागरूकता से जुड़ी पट्टियां उठा रखी थी तथा बैनरों पर भी इससे संबंधित संदेश अंकित थे। रैली में शामिल छात्राओं ने ऊंची आवाज में नारे लगाकर लोगों को जागृत किया कि वे कल आयोजित होने वाले पोलियो प्रतिरक्षण के दूसरे चरण में 5 साल तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो बूंद अवश्य पिलाएं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. ओपी हुड्डा ने रोटरी इंटरनैशनल व स्थानीय रोटरी क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विश्व स्तरीय आयोजन करने में रोटरी ने विकालंगता समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रैली का प्रभार संभाल रही डा. अर्चना अग्रवाल ने कल प्रबंधों का ब्यौरा दिया। रोटरी क्लब के डा. सतीश बंसल, डा. केके राय वालिया, डा. बीडी ग्रोवर, बीडी वर्मा, प्रवीण नरूला, लखविंद्र सिंह, सुशील गर्ग, सर्वजीत सिंह, सुरेश गर्ग, एनके गुप्ता ने रैली में शामिल छात्राओं को उत्साहित किया और उन्हें टोपियां, पैंसिलें, विसल इत्यादि प्रचार सामग्री वितरित की। रैली के समापन स्थल टाऊन पार्क में रोटरी क्लब की ओर से विद्यार्थियों को रिफरेशमेंट दी गई। इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन डा. जीएस सोमानी, डा. विरेश भूषण, चिकित्सा अधीक्षक डा. एसएल अग्रवाल, डा. पीएल वर्मा, डा. शम्मी जिंदल व स्वास्थ्य विभाग के अनेक सहयोगी कर्मचारी उपस्थित थे। सिविल सर्जन ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में रविवार को पोलियो बूंदे पिलाने के लिए सभी प्रकार के प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं तथा मोबाइल टीमें बनाकर इस पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की हर प्रकार की कमी को पूरा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों तक बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाने के लिए टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि इन टीमों का सुपरविजन करने के लिए भी अलग से टीमें बनाई गई हैं तथा कुछ टीमें अलग से गठित की गई हैं जो विभिन्न बूथों पर पोलियो बूंदे समाप्त होने की स्थिति में आवश्यक सामान भिजवाने की व्यवस्था करेगी। उन्होंने सभी से अपील की कि सभी लोग इसमें बढ़चढ़ कर सहयोग दें।

Post a Comment