सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

ऐलनाबाद की जनता व किसानों की दुर्दशा के लिए हुड्डा सरकार दोषी: अभय चौटाला

08 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) हल्का ऐलनाबाद की जनता व विशेषकर किसानों की दुर्दशा के लिए हुड्डा की कांग्र्रेस सरकार पूरी तरह से दोषी है जिसने पांच साल सत्ता में रहते हुए भी ऐलनाबाद की अनदेखी की और जिस कारण यहां की जनता विकास के लिए तरस गई। यह बात ऐलनाबाद के विधायक खेलरत्न भाई अभय सिंह चौटाला ने कही। वे आज हल्का ऐलनाबाद के अपने धन्यवादी दौरे के दूसरे चरण के पहले दिन गांव दड़बा, माखोसरानी, रूपाना बिश्रोईयां, रूपाना जाटान, नाथूसरी, हंजीरा, रामपुरा ढिल्लों, जोड़किया, कुताना, जमाल, बरासरी, लुदेसर, रूपाना दड़बा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। श्री चौटाला ने गांववासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सरकार के साथ सीधी लड़ाई थी जो उन्होंने सरकार को हराकर यह लड़ाई जीतकर सरकार के मुंह पर करारी चपत मारने का काम किया। खेलरत्न ने कहा कि कुछ लोग कांग्रेस की पैसे की चमक व लालच में आकर अपने वोटों को खराब कर बैठे लेकिन यह लोग शीघ्र ही इनेलो मेंं आकर कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेंगे। उन्होंने कहा कि यह 6 हजार नहीं बल्कि 60 हजार की जीत है। विधायक ने कहा कि वह उनके पानी, बिजली, शिक्षा व सड़क के हकों के लिए विधानसभा में जब्रदस्त आवाज उठाएंगे और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतर कर भी आपके अधिकारों को दिलाने में पीछे नहीं हटेगे। इनेलो नेता ने कहा कि हल्का ऐलनाबाद की जनता ने मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है मैं उस विश्वास को हमेशा बनाएं रखूंगा और उनकी कसौटी पर खरा उतरुगां। अभ्य सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री सहित कांग्रेसी नेताओं पर मतलब परस्ती होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग केवल चुनावों के समय ही जनता को मुहं दिखाते है क्योंकि पांच साल में मुख्यमंत्री ऐलनाबाद में पांच बार भी नहीं आएं जबकि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री व उनके मंत्री 20 दिन तक डेरा डाले रहे लेकिन आज वह लोग कहीं भी नजर नहीं आ रहे है जबकि मैं और मेरा परिवार हर समय आपके सुख-दुख में शामिल होता आया है क्योंकि हमें जनता प्यारी है कुर्सी प्यारी नहीं। विधायक ने कहा कि हजकां के 5 विधायकों की सदस्यता रद्द होना तय है और यह सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी और अपने बोझ से स्वयं गिर जाएगी व भविष्य में आपकी अपनी लोकप्रिय सरकार बनेगी। इस अवसर उनके साथ विधायक पूर्ण सिंह डाबड़ा, रणसिंह बैनीवाल, देवीलाल दड़बा, पवन बैनीवाल, विनोद बैनीवाल, महावीर बागड़ी, रणधीर जोधकां, सुरेंद्र चाहरवाला, नंद लाल बैनीवाल, विनय श्योराण, धर्मवीर नैन, नरेंद्र वर्मा, कृष्ण बैनीवाल, रविंद्र कुलडिय़ा सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता थे।

Post a Comment