सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

विदेशों में युवाओं को शिक्षा तथा रोजगार दिलाने पर सैमिनार आयोजित

08 फरवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) प्रदेश के युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने व विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करवाने के लिए विदेशी रोजगार सहायता ब्यूरो अत्यंत सार्थक सिद्ध हो रहा है। यह विचार आज स्थानीय आरसी रिजेंसी होटल में हरियाणा रोजगार विभाग के सौजन्य से विदेशी रोजगार सहायता ब्यूरो द्वारा आयोजित 'शिक्षा मेला एवं सेमिनार' में ब्यूरों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विदेश शिक्षा सलाहकार श्री डी रंजन ने व्यक्त किए। यह सेमिनार इस वर्ष का पहला सेमिनार है जहां युवाओं का विदेशों में शिक्षा व रोजगार के बारे में मार्गदर्शन किया गया है। इस सेमिनार में विदेशों में जाने वाले लगभग 70 विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया है। ये सेमिनार आज से शुरु प्रदेश के विभिन्न जिलों में आगामी 13 फरवरी तक चलेंगे। सिरसा के साथ-साथ रोहतक, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, तथा पंचकुला में भी इस प्रकार के सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। ये शिक्षा मेलें एवं सेमिनार रोजगार विभाग हरियाणा के सौजन्य से विदेशी रोजगार सहायता ब्यूरो द्वारा आयोजित किए जा रहे है। श्री डी रंजन ने बताया कि इन शिक्षा मेलों एवं सेमिनार में विदेशी शिक्षण संस्थाओं एवं विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। आज इस सेमिनार में इंग्लैंड, आयरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, न्यूजीलैंड व कनाडा के विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उनके विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में उपलब्ध व्यावसायिक कोर्सों एवं अन्य अकैडमिक कोर्सां के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के अमेरिकन कॉलेज डैलेवेयर के प्रतिनिधि मिस्टर ईवान ने अमेरिका स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी। आयरलैंड की आयरिस अमेरिकन यूनिवर्सिटी में भारतीय विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण व्यावसायिक कोर्सों के बारे में मिस्टर लुकास ने विस्तार से बताया। बैंकेट कॉलेज लंदन के प्रतिनिधि मिस्टर रेमन ने इंग्लैंड के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में उपलब्ध शैक्षणिक कोर्सों के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार से न्यूजीलैंड कॉलेज ऑकलैंड के बारे में श्री प्रतिंदर ग्रेवाल ने बताया। आयरलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका में एमबीए, हॉस्पटैलिटी, बिजनेस तथा सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित व्यावसायिक कोर्सों चलाए जा रहे है। इसी तरह से इंग्लैंड और कनाडा में भी बिजनेस मैनेजमेंट, सूचना प्रौद्योगिकी, नर्सिंग, हॉस्पिटैलिटी व अन्य पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स उपलब्ध है जहां भारतीय युवा शिक्षा पा सकते है। न्यूजीलैंड में बिजनेस मैनेजमेंट के विभिन्न स्तरों के कोर्स किए जा सकते है। श्री रंजन ने आगे बताया कि प्रदेश में 2007 में स्थापित यह विदेशी रोजगार सहायता ब्यूरो अब तक 190 युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार के लिए विदेशों में भेज चुका है जिसमें से 94 विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए और 96 युवाओं को रोजगार के लिए विदेशों में भेज चुका है। उन्होंने बताया कि विदेशी रोजगार सहायता ब्यूरो द्वारा विद्यार्थियों से किसी प्रकार की फीस नहीं ली जाती है। सभी तरह का मागदर्शन एवं विदेश भेजने की पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क पूरी की जा रही है। इसके साथ-साथ विदेशी रोजगार ब्यूरो द्वारा शैक्षिक ऋण दिलवाने में भी विद्यार्थियों की सहायता की जा रही है। विदेशों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए रोजगार विभाग एवं विदेशी रोजगार सहायता ब्यूरों द्वारा स्टेट बंैक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से समझौता किया गया है। ऋण प्राप्त करने के लिए ब्यूरों द्वारा पंजीकृत किए गए विद्यार्थियों को बाकायदा प्रमाण पत्र भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि रोजगार विभाग के माध्यम से आयोजित इन शिविरों में वीजा, पासपोर्ट संबंधी जानकारी भी मुहैया करवाई जा रही है। इसके साथ-साथ कोई भी विद्यार्थी जो विदेश जाने का इच्छुक हो वो www.haryanajobs.in और www.opbharyana.com पर भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है और अन्य प्रकार की जानकारी इन वैबवाईटों के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। इस सेमिनार के संबंध में अपने अनुभव साझा करते हुए एमबीए के विद्यार्थी पुनीत मदान का कहना है कि युवा वर्ग को विदेशी रोजगार सहायता ब्यूरो के रुप में एक ऐसा पटल मिला है जहां उनके विदेश जाने से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त हुई है इसके साथ-साथ पहले जो निजी क्षेत्रों के कंसलटैंटों द्वारा कबूतरबाजी होती थी वह भी बंद होगी। निश्चित रुप से इस तरह के सेमिनार आयोजित होने से युवाओं को अपने कैरियर के लिए विस्तृत संभावनाओं का पता चला है। इसी प्रकार से स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के छात्र गगनकुमार हांडा का मानना है कि सिरसा में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने से छात्रों में जागरुकता आएगी और सिरसा एक समृद्ध जिला है, इस कार्यक्रम का लाभ उठाकर जिले के ओर अधिक छात्र शिक्षा एवं रोजगार के लिए विदेशों में जा पाएंगे। विदेशी रोजगार सहायता ब्यूरो की प्रतिनिधि रत्न प्रीत ने कहा कि प्रदेश के विद्यार्थियों को एक अच्छा अवसर दिया जा रहा है। इससे प्रदेश के युवाओं के मन में जो विदेशों में जाने को लेकर बहुत ज्यादा धन खर्च करने का वहम बना हुआ था वो अब युवाओं के मन से निकलने लगा है। उन्होंने कहा कि इन सेमिनार एवं शिक्षा मेलों के माध्यम से युवाओं को विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में उपलब्ध कोर्सां के साथ-साथ उनमें फीस आदि की जानकारी भी दी जा रही है। इसके साथ विदेशों में कौन से शिक्षण संस्थान किन सरकारों से मान्यता प्राप्त है। ये सभी प्रकार की जानकारी भी छात्रों को मुहैया करवाई जा रही है। आज के इस शिक्षा मेले एवं सेमिनार में स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय, जननायक चौ. देवीलाल विद्यापीठ, राजकीय पॉलटैक्निक कॉलेज, नर्सिंग कॉलेजों, राजकीय नैशनल महाविद्यालय तथा अन्य शिक्षण संस्थाओं के सैकड़ों विद्यार्थियों ने मागदर्शन प्राप्त कर लाभ उठाया।

Post a Comment