रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की समीक्षा होगी हर सप्ताह: ख्यालिया
01 फरवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) जिला उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने अपने कार्यालय में बैठक आयोजित कर आज हिसार-डबवाली रोड़ पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की समीक्षा की। इस बैठक में लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग), रेलवे, जनस्वास्थ्य, दूरभाष, टै्रफिक पुलिस तथा परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में विभाग स्तर पर समन्वय स्थापित कर तेजी लाए ताकि इस ओवरब्रिज का निर्माण समय पर पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की समीक्षा हर सप्ताह की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओवरब्रिज के निर्माण कार्य तय समय सीमा से पीछे चल रहा है, इसमें ओर अधिक तेजी लाने की जरुरत है। उन्होंने जमीन अधिग्रहण से संबंधित मुआवजा देने के मामले में चंडीगढ़ में इंजीनियरिंग इन चीफ से बात की। उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज के निर्माण के लिए जिन दो भवनों का मुआवजा दिया जाना है उनका मामला भी अंतिम चरण में है। शीघ्र ही उन भवनों की जमीन का मुआवजा दे दिया जाएगा। उन्होंने यातायात पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर के विभिन्न मार्गों पर यातायात व्यवस्था ओर ज्यादा दुरुस्त करे ताकि आमजन को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यकारी अभियंता श्री ए.के गोयल ने दावा किया कि रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य आगामी जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों का परस्पर सहयोग मिल रहा है। अभी तक पुल के निर्माण का 60 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। पुल के निर्माण के लिए अभी तक 24 पिल्लरों में से 22 पिल्लर खड़े करने का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दो पिल्लरों का निर्माण कार्य शीघ्र कर लिया जाएगा। यह कार्य केवल जमीन अधिग्रहण मुआवजे के कारण थोड़ा देरी से हो रहा है। निर्माण कार्य में ग्राउंड स्तर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि 44 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में दो विभागों द्वारा कार्य किया जा रहा है। 34 करोड़ रुपए की राशि से लोक निर्माण विभाग(राष्ट्रीय राजमार्ग) और लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे विभाग द्वारा किया जा रहा है। अब तक रेलवे विभाग द्वारा भी अपने क्षेत्र में पडऩे वाले निर्माण का कार्य 60 प्रतिशत के लगभग हो चुका है। पहले के डिजाइन से रेलवे ओवरब्रिज को थोड़ा ऊंचा किया गया है। यह रेलवे विभाग के मापदंडों के अनुसार किया गया है। श्री गोयल ने बताया कि निर्माण कार्य में लगे तकनीकी और मजदूरों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए है। इस समय लगभग 100 से भी अधिक आदमी कार्य पर लगे है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्रीय विभाग द्वारा मुआवजे की राशि जारी करने के बाद संबंधित व्यक्तियों को मुआवजा मिलने के पश्चात तीन माह के अंदर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।