सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

1 लाख 4 हजार 200 स्वैच्छिक रक्तदाताओं की पहचान वैबसाईट पर उपलब्ध:ख्यालिया

09 मार्च 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) सिरसा जिला में 1 लाख 4 हजार 200 स्वैच्छिक रक्तदाताओं की पहचान वैबसाईट पर उपलब्ध है, दुनिया का कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति www.bravoblooddonor.org पर स्वैच्छिक रक्तदाता के मोबाईल नंबर पर संपर्क कर स्वैच्छिक रक्तदाता से रक्त ले सकता है। इस आशय की जानकारी आज जिला उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने स्थानीय पंचायत भवन में भिवानी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरकड़ी- झावरी स्कूल से शैक्षणिक भ्रमण पर आए विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने विद्यार्थियों को किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए टिप्स भी दिए। इस शैक्षणिक भ्रमण में 79 विद्यार्थी थे। इन विद्यार्थियों ने अग्रोहा धाम का भ्रमण करने के पश्चात स्थानीय श्री तारा बाबा कुटिया, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण भी किया। उपायुक्त श्री ख्यालिया ने इन सभी विद्यार्थियों को एक-एक डिक्शनरी (शब्दकोष)भी भेंट की। उपायुक्त ने विद्यार्थियों को रक्तदान, स्वच्छता और शिक्षा के महत्व के बारे में भी एलसीडी के माध्यम से डेमोन्स्टे्रशन देकर बताया। उन्होंने बताया कि सिरसा जिले की यह वैबसाईट दुनिया की पहली ऐसी वैबसाईट है जिसमें 1 लाख से अधिक रक्तदाताओं की पहचान दर्ज की गई है। इस वैबसाईट में रक्तदाता का मोबाईल नंबर सहित पूरे पता का विवरण दिया गया है। उन्होने बताया कि जिला में हर वर्ष लगभग 13 हजार यूनिट रक्त की जरुरत होती है लेकिन जिला के विभिन्न रक्तदान केंद्रों में 19 हजार से भी ज्यादा यूनिट वर्ष भर होती है। उन्होंने बताया कि इस वैबसाईट पर डाले गए स्वैच्छिक रक्तदाताओं में से हजारों की संख्या में ऐसे रक्तदाता है जिन्होंने अपने जीवन में कई-कई बार रक्तदान किया। उन्होंने भ्रमण पर आए सभी विद्यार्थियों को जीवन में रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया और डैमो के माध्यम से रक्तदान से होने वाले फायदों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता के लिए व्यक्ति को स्वयं में जुनून पैदा करना होगा। इसके बाद व्यक्ति जो भी कार्य करता है, निश्चित रुप से सफलता उसके कदम चुमेगी। उन्होंने सफलता के पांच मूलमंत्र बताए जिसमें समय पाबंदी, पुस्तकालय का प्रयोग, भाषा का संपूर्ण ज्ञान, किसी भी कार्य की पूरी तैयारी तथा सामान्य ज्ञान शामिल है। उन्होंने रक्तदान के अलावा स्वच्छता, शिक्षा के बारे में भी विस्तार से बताया। सभी विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे इन पांचों मृूलमंत्रों को अपने जीवन में उतारे और पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपनी शिक्षा पूरी करे। उन्होंने बताया कि जब वे गांव में रहते हुए शिक्षा ग्रहण करते थे तो बहुत विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन आज के समय में विद्यार्थियों के समक्ष पहले को देखते हुए कोई भी विकट परिस्थिति नहीं है। उन्होंने स्कूल के बच्चों से अपने स्कूल समय के खट्टे-मि_े अनुभव भी सांझा किए। विद्यार्थियों पर शैक्षणिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरकड़ी- झावरी के अध्यापक श्री सुरेंद्र सिंह ने उपायुक्त का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि वे स्वयं भी इन आदर्शों पर चलते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शुरु की गई शैक्षणिक भ्रमण योजना से बच्चों को विशेष लाभ हो रहा है और यह भ्रमण कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में सार्थक सिद्ध हो रहे है। इस भ्रमण कार्यक्रम के कारण ही गांव के स्कूल के बच्चें एक आईएएस अधिकारी से बातचीत कर पाए। उन्हें पूरा विश्वास है कि भ्रमण पर आए कई बच्चें ऐसे अधिकारियों को अपना आदर्श मानकर आगे बढ़ेंगे। भ्रमण पर आए अध्यापकों में श्रीकृष्ण कुमार, सतबीर सिंह, उमराव सिंह, संजीव कुमार और रणधीर सिंह शामिल थे। इसके साथ-साथ स्कूली छात्रों रोहित, कर्मवीर, राहुल, मनजीत और संजय ने बताया कि वे उपायुक्त द्वारा दी गई शिक्षाओं का अनुपालना करके शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करने में और डग भरेंगे।

Post a Comment