सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

108 युवाओं ने ली गौ-रक्षा की दीक्षा

05 मार्च 2010
हिसार। गऊ माता की दयनीय दशा से पसीजे हिसार शहर के 108 युवाओं ने गौ-रक्षा की दीक्षा व शपथ लेकर युवा पीढ़ी के सामने एक नया उदाहरण पेश किया है। युवाओं ने विधि-विधान से गौ-रक्षा की दीक्षा लेते हुए शपथ ली है कि वे गऊ माता की रक्षा व सेवा के लिए अपने सामथ्र्य अनुसार हरसंभव प्रयास करेंगे। शुक्रवार की सायं इन युवाओं ने स्थानीय कटलारामलीला मैदान में एकत्रित होकर गुरुकुल धीरणवास के संरक्षक स्वामी सर्वदानंद आर्य से दीक्षा ली तथा लोगों को गौ-रक्षा व गौ-सेवा हेतु प्रेरित करने के लिए शहर के मुख्य बाजारों में एक जागरुकता रैली भी निकाली। गौ-रक्षा की दीक्षा के बाद युवाओं ने गौ-सेवार्थ मिशन एक रुपया-एक रोटी को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए 7 मार्च को धान्सू में मिशन द्वारा आयोजित गऊ आश्रम धाम भूमि पूजन समारोह में भी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का विश्वास दिलाया। गौ-रक्षकों ने एक रुपया-एक रोटी मिशन के साथ जुड़े प्यारेलाल लाहौरिया, शमशेर आर्य, स्वामी अश्विनी पाल, सम्पत सिंह, नरेंद्र वशिष्ठ, कुलभूषण शर्मा, सुरेश गुर्जर, अमित लाहौरिया, संदीप मिण्डा, देवकीनंदन अग्रवाल, संदीप लाहौरिया, शंकर जैन, बजरंग चौधरी, सजग के अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, नरेंद्र गर्ग आदि से एक-एक ईंट लेकर गऊ आश्रम धाम धांसू के भूमि पूजन समारोह में अपने पूर्ण योगदान का आश्वासन दिया। इससे पूर्व सजग संस्था के अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, उपप्रधान महेंद्रपाल व सचिव नरेंद्र गर्ग ने गौ-सेवार्थ मिशन एक रुपया-एक रोटी द्वारा गौ-सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए मिशन को पूर्ण सहयोग व समर्थन देने का विश्वास दिलाया तथा युवाओं से मिशन के साथ जुडऩे की अपील की। गौ-रक्षा की दीक्षा के बाद युवाओं ने तलाकी गेट, नागोरी गेट, राजगुरु मार्केट, मोती बाजार सहित शहर मुख्य बाजारों में रैली निकालकर लोगों को गौ-रक्षा व गौ-सेवा के लिए प्रेरित किया तथा 7 मार्च को एक रुपया-एक रोटी मिशन द्वारा आयोजित गऊ आश्रम धाम धान्सू भूमि पूजन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया।

Post a Comment