सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

116 सरकारी स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम होंगे स्थापित

19 मार्च 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) आमजन को बरसाती जल सयंम और रिचार्जिग के लिए प्रेरित करने के लिए सिरसा जिला में एक करोड़ 87 लाख 92 हजार रूपए की राशि खर्च करके 116 सरकारी स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किए जाएगे। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने बताया कि जिन गावो में बड़े स्कूल भवन है पहले उन गावों में यह सिस्टम स्थापित किए जाऐगें। प्रत्येक स्कूल में इस सिस्टम के स्थापित करने पर 1 लाख 62 हजार रूपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पूरे सिस्टम का स्पेशल डिजाईन तैयार करवाया गया है। डिजाईन के अनुसार १२ ४3९ ४3६ ४ का अन्डरग्राऊन्ड टैक तैयार किया जाएगा। पाईप के द्वारा स्कूल भवनों की छतों से बरसाती पानी को टैकं में डाला जाएगा। भूमि के बने टैंक से नीचे भी तीन बलुई मिट्टी व ईन्टो की परत बनाई जाएगी ओर टैंक का कनेक्शन भुजल से कर दिया जाएगा। जिससे बरसात का पानी भुजल में शमिल होगा इससे भुजल में सुधार होगा और भुजल की कठोरता को समाप्त किया जाएगा। जिससे बाद में भुजल को पीने व सिचाई के कार्य में लिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना के तहत राज्य स्तर पर भी बरसाती पानी को इक्टठा करने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है। इस कार्य योजना के अनुसार ग्रामीण इलाको में बने तालाबों को और गहरा किया जाएगा। सिरसा जिला सहित पूरे प्रदेश में इस योजना पर आगामी अक्तुम्बर माह से प्रभावी काम भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जल सरक्षंण के लिए एक हजार से भी ज्यादा तालाबों को तैयार किया जाएगा। चुकि सिरसा जिला में औसत से कम बारिस होती है इसलिए सिरसा में बाकि जिलों की बनिस्पत जल सरक्षंण के लिए अधिक तालाब तैयार किया जाएगा।

Post a Comment