सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के 80वे शहादत दिवस पर नुक्कड़ सभा आयोजित

22 मार्च 2010
सिरसा: शहीद भगत सिंह,राजगुरू और सुखदेव के 80 वें शहादत दिवस के अवसर पर जनवादी नौजवान सभा द्वारा 23-24 मार्च को सिरसा में होने वाले दो दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सभा द्वारा गाँव शेखूपुरिया, फतेहपुरिया, जोधपुरिया तथा संजय कॉलोनी,एकता कॉलोनी,दुर्गा कॉलोनी और जे.जे.कॉलोनी में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सभा के जिला प्रधान जयराम नागर ने बताया कि इन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए डी.वाई.एफ.आई.के. राज्याध्यक्ष प्रेम चन्द ने कहा कि देश के स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान शहीद भगत सिंह व उनके साथियों ने समाजवाद से प्रेरित होकर समता पर आधारित नए भारत के निर्माण के लिए संघर्ष किया था लेकिन आजादी के बाद 6 दशक बीतने के बाद भी उनका यह सपना अधूरा है। उन्होंने कहा कि आज देश में भंयकर बेरोजगारी, गरीबी, कुपोषण, निरक्षरता, लिंग एवं जाति भेद तथा धर्म व क्षेत्रवाद के नाम पर खून खराबा होने से चिन्ताजनक हालात बने हुए है। उन्होंने कहा कि इन हालातों को पैदा करने की जिम्मेदारी शासक वर्ग की नीतियों की है तथा इन नीतियों को बदलने और बेहतर समाज बनाने के लिए युवाओं को संगठित संघर्ष के लिए आगे आना होगा। अपने संबोधन में सभा के जिला सचिव रूस्तम सैनी ने 23 मार्च को स्थानीय भगत सिंह पार्क में होने वाले खुले अधिवेशन व सांस्कृ तिक कार्यक्रम में भाग लेने की अपील उपस्थित युवाओं से की।

Post a Comment