सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

होली मिलन समारोह का आयोजन

2 मार्च 2010
सिरसा(सिटीकिंग) नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था नेशनल वैल्फे यर आर्गेनाईजेशन द्वारा संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चौधरी जगदीश नेहरा की अध्यक्षता में नेहरा निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए। समारोह में विशेष तौर से स्थानीय चर्च से फादर मैलविन, गूरूदवारा भाई जवाहर सिंह से भाई मनमोहन सिंह वेदी प्रसिद्ध ज्योतिष रूद्राक्षचार्य स्वामी सुनील गावड़ी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री नेहरा ने कहा कि इस पर्व के दिन सभी जाति धर्म के लोग सारे तनाव दिखावटी आचरण को त्याग कर खास से आम लोग बन जाते हैं और इस दिन सारे आपसी मतभेद भूलाकर एकता के रंग में रंग जाते है जिससे कि होली के रंग ओर भी खूबसूरत बन जाते है ऐसा भाईचारा सौहार्द पूर्ण वातावरण हमें होली के पर्व पर ही नहीं बल्कि हमेशा बनाये रखना चाहिए जिससे कि देश प्रदेश की उन्नति हो सके। श्री नेहरा ने कहा कि इस दिन हमें कैमिकल रंगों को त्याग कर प्राकृतिक रंगों फूलों का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर फादर मैलविन ने उपस्थितजनों को प्रेम भाईचारा का संदेश दिया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने सम्बोधन में भाई मनमोहन सिंह वेदी ने कहा कि इस दिन हमें सारे कलेश को भुलाकर एकता दिखानी चाहिए जिससे कि शहर और देश का वातावरण अच्छा हो सके। वहीं रूद्राक्षआचार्य स्वामी सुनील गावड़ी ने कहा कि होली रंगों का एक ऐसा त्यौहार है जो हमें आजादी देता है कि हर जाति धर्म के लोग इस दिन हर किसी को रंग लगाकर एक दूसरे को गले मिल सकते है। यह पर्व जात-पात, ऊंच-नीच , अमीर-गरीब के सभी भेदों को खत्म कर देता है। इस होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में डॉ. गुलाब सिंह, श्री सुरेन्द्र भाटिया, महावीर गोदारा, महेन्द्र घणघस, मोहन लाल डरोलिया, कश्मीरी लाल नरूला, रमेश मेहता, स्वामी रमेश साहुवाला, काशी राम बैनीवाल, सुभाष बिश्रोई, जगदीश कम्बोज, सुभाष कस्वां, जीवन जिन्दल, महेन्द्र पोपली, के.डी. मेहता, सतपाल बैनिवाल, मेनपाल मलेठिया, राधेश्याम कुकरेजा तथा राजकरण भाटिया सहित अनेकों गणमान्य लोग शामिल हुए।

Post a Comment