सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

होशियारी लाल शर्मा को राजनीतिक झटका

बुरा ना मानो होली है
01 मार्च 2010
चंडीगढ(हो.मु.) जिला कांग्रेस सिरसा के प्रधान होशियारी लाल शर्मा के पीछे एक लंबे समय से लठ लेकर फिर रहे कांग्रेसी दिग्गजों को होली पर्व पर कांग्रेस आलाकमान ने उपहार देते हुए श्री शर्मा से जिलाध्यक्ष पद छीन लिया है। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव तथा ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस को मिली शानदार पराजय के चलते संकेत मिलने लगे थे कि कांग्रेस आलाकमान जिलास्तर पर कांग्रेस में बदलाव करेगा और इसका नजला जिलाध्यक्ष पर जरूर गिरेगा। कांग्रेस को जिलाध्यक्ष कुर्सी पर अभी तक कोई नियुक्ति नहीं हुई, मगर जिलाध्यक्ष का पद हासिल करने के लिउ भुपश मेहता, नवीन केडिया सक्रिय हो गये है। इधर होश्यिारी लाल शर्मा ने भुपेश मेहता को पार्टी में वरियता और कांग्रेस में शामिल होने से पूर्व एक इनैलो नेता को सोने की अंगूठी पहनाते हुए तथा अखबारी खबरों की कटिंग आलाकमान तक पहुंचा देने का दावा करते हुए कहा है कि उनकी प्रधानगी कांग्रेस की दिग्गज नहीं छीन सके, भुपेश मेहता क्या छीनेंगे? उन्होने भुपेश मेहता को अखबारी लीडर बताया-जबकि इससे पूर्व श्री शर्मा को भी अखबारी लीडर कहा जाता रहा है। नाम न छापने की शर्त पर एक कांग्रेसी नेता ने हो.मु. को बताया किया कि दोनो ही ''छपास रोगी" है और अखबारों में ब्यानबाजी तक ही सीमित है और भविष्य में होने वाले नगर परिषद के चुनावों में इनकी पोल सामने आ जायेगी। कांग्रेसी नेता नवीन केडिया को स्थानीय सांसद अशोक तंवर तथा मुख्यमंत्री भुपेन्द्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है और जिलाध्यक्ष के पद पर उनकी नियुक्ति को प्रभावी माना जा रहा है।

Post a Comment