सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

बजट में प्रदेश के व्यापारियों पर दोहरी मार:ऐरन

11 मार्च 2010
हिसार। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव द्वारा विधानसभा में पेश किया गया बजट महंगाई को बढ़ाने वाला तथा सभी वर्गों के लिए घोर निराशाजनक है। वैट में बढ़ोतरी करके कांग्रेस सरकार ने महंगाई में झुलस रही जनता के जख्मों पर नमक छिड़का है, क्योंकि वैट बढ़ जाने से आम उपयोग की सभी चीजों के दाम बढ़ जाएंगे। यह बात इंडियन नेशनल लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुभाष गोयल एवं हिसार हलका प्रधान श्री हनुमान ऐरन ने कही। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों, बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ भी नहीं है। व्यापारियों को बर्बाद करने की साजिश है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कुछ कदम उठाने की बजाए बजट में सिर्फ निजीकरण पर जोर दिया गया है, जो कि युवाओं के साथ छलावा है। कुछ दिन पहले ही प्रदेश सरकार ने विभिन्न वस्तुओं पर वैट कर लगाया था, जिससे वस्तुओं के दामों में तेजी से वृद्धि हुई थी। इस बजट से जनता को कुछ राहत की उम्मीद थी, लेकिन वैट कर बढ़ाकर कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर अपना जनविरोधी चेहरा लोगों को दिखाया है। निराशाजनक बजट से साफ है कि कांग्रेसी नेता सिर्फ और सिर्फ आम, गरीब, मजदूर आदमी को लूटने पर लगे हुए हैं। जनता की दुख तकलीफों से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। इनेलो नेताओं ने कहा कि बजट से पहले मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा था कि बजट में आम लोगों पर कोई भार नहीं डाला जाएगा, मगर वैट पर 0.25 से 0.75 प्रतिशत तक सरचार्ज लगाकर प्रदेश सरकार ने व्यापारियों तथा आम आदमी की कमर तोड़ दी है। पहले से ही विभिन्न करों की मार झेल रहे प्रदेश के व्यापारियों पर यह दोहरी मार है।

Post a Comment