सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

श्री राधे कृष्ण सेवा समिति के सदस्यों के जत्थे को रवाना करेंगे घोड़ेला

11 मार्च 2010
हिसार। श्री राधेकृष्ण सेवा समिति हिसार द्वारा हरिद्वार के कुंभ मेले में चलाए जा रहे भंडारे में सेवा करने हेतु दूसरे जत्थे को बरवाला के विधायक श्री रामनिवास घोड़ेला हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता देवीराम जिंदल ने बताया कि समिति की एक सामान्य बैठक नई अनाज मण्डी स्थित समिति के कार्यालय में की गई जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पवन बांसल ने की। बैठक में समिति द्वारा हरिद्वार में महाकुंभ के आरंभ से शुरू किए गए भंडारे की अब तक की रूपरेखा व कार्यवाही की समीक्षा की गई व भंडारे को और अधिक सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से चलाने के लिए निर्णय लिया गया। महाकुंभ के अंत तक चलने वाले इस भंडारे में सेवा कार्य करने हेतु एक और जत्था भेजने का निर्णय लिया गया। इस जत्थे में समिति के लगभग 70 महिला व पुरुष सदस्य शामिल होंगे जिन्हें 13 मार्च को रात्रि 8.30 पर विधायक रामनिवास घोड़ेला हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।समिति के अध्यक्ष पवन बांसल ने बताया कि हरिद्वार के महाकुंभ पर भंडारे के अतिरिक्त हर महीने एकादशी से पूर्णिमा के बीच वृंदावन में गोवद्र्धन परिक्रमा मार्ग पर भी समिति द्वारा भंडारा लगाया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस बैठक में रमेश कुमार, सुरेश शर्मा, बजरंग बांसल, पवन गोयल, प्रेम कुमार, रोशनलाल, मुकेश, अनिल कुमार, प्रवीण आदि सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment