सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

तुसी छोटी-छोटी मांगा रखदे हो, ए वी कोई मांग है: कांडा

23 मार्च 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) तुसी छोटी-छोटी मांगा रखदे हो, ए वी कोई मांग है, मै तुहाढ़े ओस तों भी ज्यादा काम करांगा जिन्ना तुसी सानू आशीर्वाद दिता है। यह कहना है सिरसा के विधायक व हरियाणा सरकार में गृह, उद्योग राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा का। श्री गोपाल कांडा स्थानीय नगरपरिषद के विभिन्न वार्डों में धन्यवादी दौरे के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रहे है और उनका निवारण कर रहे है। लोगों द्वारा रखी गई मांगों का मौके पर ही समाधान करते है और ग्रांट आदि देने का मामला मांग में हो तो तुरंत धनराशि की भी घोषणा भी करते है। इससे लोगों में श्री गोपाल कांडा के प्रति जबरदस्त लगाव प्रतीत हो रहा है। उनके सामने अधिकतर मांगे निर्माण के कार्याे से संबंधित आती है। इसके अलावा गरीब व्यक्ति बीमारी के र्ईलाज को लेकर भी मंत्री से धनराशि की मांग करते है, उनकी इस प्रकार की गुहार पर तुंरत कार्यवाही होती है और ईलाज आदि के लिए धनराशि प्रदान की जाती है। स्थानीय थेहड़ मोहल्ला निवासी मामचंद अपनी पत्नी की आंख का ईलाज करवाने के लिए मंत्री श्री गोपाल कांडा से मिला और पत्नी की बीमारी की पूरी कहानी बया की और कहा कि पत्नी की आंख के ईलाज के लिए 16 हजार रुपए की राशि खर्च आएगी। आंख का ऑपरेशन लुधियाना के निजी अस्पताल में होना है, अगर ऑपरेशन पर खर्च होने वाली राशि मिल जाए तो उनकी पत्नी की आंख बच सकती है और वह अपनी आंख से दुनिया देख सकती है। मामचंद की यह बात सुनकर मंत्री श्री गोपाल कांडा ने पूरी 16 हजार रुपए की राशि मामचंद को प्रदान की। इसके बाद मामचंद का चेहरा खिला-खिला दिखाई दिया और उसे आशा बंधी की अब उनकी पत्नी की आंख का ईलाज होगा। स्थानीय कीर्ति नगर में आयोजित जनसभा में श्री गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा शहर की विभिन्न कॉलोनियों में चार हजार से भी अधिक छोटी-बड़ी गलियों का निर्माण किया जाना है जिनकी स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दे दी गई है। अधिकतर गलियों का कार्य शुरु हो चुका है। उन्होंने कहा कि गलियों के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी। सिरसा जिला में रोहतक जिले से भी ज्यादा विकास कार्य होंगे।

Post a Comment