सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस की बैठक संपन्न

23 मार्च 2010
सिरसा: हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस की एक बैठक में पत्रकारों के कल्याण को लेकर कई योजनाओं की रुप रेखा तैयार करने के साथ-साथ कार्यकारिणी के चुनाव करवाने के लिए चुनाव अधिकारी गुरजीत मान को बनाया गया। जिला प्रधान डा. गजेन्द्र सिंह अध्यक्षता में हुई इस बैठक की जानकारी देते हुए जिला महासचिव धीरज बजाज ने बताया कि, इस बैठक में सबसे पहले अम्बाला के पत्रकार राजेश गुप्ता की माता, महावीर गोदारा के जीजा, सुभाष चौहान के पिता, श्याम मेहता की पुत्री और जिला उपायुक्त की माता के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित करने उपरांत धीरज बजाज ने गत वर्ष की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद महासचिव धीरज बजाज ने मौजूदा कार्यकारणी द्वारा वर्ष भर में करवाए गए कार्यक्रम और पत्रकारों के कल्याणार्थ किए कार्यां की रिर्पोट प्रस्तूत की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रदेश स्तरीय गोष्ठी का आयोजन सिरसा में करवाया जाएगा तथा एक समाज का और पुस्तकाल का उद्घाटन भी होगा। हयूज की और से शैक्षणिक भ्रमण के बारे में मणीकांत मयंक के नेतृत्व में एक समिमि का गठन किया गया। हयूज कार्यकारणी के चुनाव को लेकर सर्वसम्मती से गुरजीत मान को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। मौजूदा कार्यकारणी तीस मई तक कार्य करती रहेगी। चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। बैठक में फैसला किया गया कि हयूज के किसी भी सदस्य के खिलाफ खबर को लेकर अगर कोई वाद दायर होता है या कोई नोटिस मिलता है तो उसको यूनियन की और से कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। यूनियन के कानूनी प्रकोष्ठ में वरिष्ठ अधिवक्ता विजय बांसल, आरपी शर्मा, अनिल गुप्ता, सतेंद्र पुरी को शामिल किया गया। दुसरी और सिरसा ईकाई की और से प्रस्ताव पारित कर प्रदेश महासचिव बलजीत सिंह का नाम आगामी चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष के लिए पास किया गया। हयूज की और से चार देशों की यात्रा पर जाने वाले पत्रकारों से 28 मार्च तक अपने पासपोर्ट ओर संबंधित कागजात यूनियन कार्यालय में जमा करवाने के लिए कहा गया।

Post a Comment