सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

अखिल भारतीय किसान सभा की राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक संपन्न

18 मार्च 2010
हिसार: अखिल भारतीय किसान सभा की राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक 17 व 18 मार्च को यहां किसान सभा के कार्यालय में राज्य प्रधान फूल सिंह श्योकन्द की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा के इलावा सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। राज्य महासचिव का हरपाल सिंह ने बताया कि किसान सभा ने 40 हजार सदस्य बनाएं हैं और 30 अप्रैल तक 1 लाख 40 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है तथा सुखे और पानी से बर्बाद फसलों के मुआवजे के लिए किसान सभा का प्रतिनिधिमन्डल अगले सप्ताह चण्डीगढ़ में उच्च अधिकारियों से मिलकर जाँच पड़ताल करेगा और यदि सरकार की तरफ से कोई ढिलाई बरती गई तो फसल कटाई के बाद आन्दोलन किया जाएगा। आज बैठक में प्रस्ताव पास करके युरिया खाद के रेट बढ़ाने व सरकारी नियन्त्रण खत्म करने की कोशिश व डीजल, पैट्रोल की कीमतें बढ़ाने का कड़ा विरोध किया जाएगा और केन्द्र सरकार द्वारा घोषित 50 रू प्रति किवन्टल धान पर घोषित बोनस का अभी तक भुगतान न करने से भी किसानों में रोष है। किसान सभा ने फौरी तौर पर घोषित बोनस के भुगतान की मांग की है। तथा गेहूं का भाव भी 1500 रू प्रति किंवटल की मांग करते हुए करीब लोगों को 2 रू कि।ग्रा. के हिसाब से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से मुहैया करवाया जाए। बैठक में एक अन्य प्रस्वात पास करके तथा कचित स्वयंभू पंचायतो द्वारा विवाह आदि के मामलों में समाज के ताने-बाने को तोडऩे की भी भर्तसना की गई तथा तथाकथित समाज ताडेक पंचायतीयों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। आज की बैठक में राज्य प्रधान व महासचिव के ईलावा उपप्रधान कृष्ण स्वरूप, मा० शेर सिंह, श्रद्धानन्द सोलंकी, सचिव प्रदीप सिंह मन्डल, दयानन्द पूनियां, प्रहलाद सिंह भैरू खेड़ा, सम्पत कौर के ईलावा राज्य कमेटी के सदस्य कैप्टन प्रेम सिंह, सुबेदार राम सिंह, कुलभुषण आर्य, बलवान सिंह, प्रीत सिंह, वेदपाल, धर्मपाल कैथल और 3 दर्जन स्तरीय नेता उपस्थित थे।

Post a Comment