सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

पतंजलि का नि:शुल्क योग शिविर शुरू

17 मार्च 2010
हिसार: वैलफेयर एसोसिएशन सैक्टर-14 की ओर से सैक्टर-14 स्थित शिव पार्क में बुधवार को नि:शुल्क योग एवं प्राणायाम प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। पतंजलि योग समिति हिसार के सानिध्य में चलने वाले इस पांच दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योग साधक श्री मुकेश जी द्वारा योग व प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया। लोगों में शिविर को लेकर काफी उत्साह देखा गया तथा प्रथम दिन से ही काफी संख्या में महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों व बच्चों ने भी भाग लिया। यह जानकारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कृष्ण जांगड़ा ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। शिविर के शुभारंभ अवसर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सिरसा जिला प्रभारी चंद्रपाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। श्री जांगड़ा ने बताया कि योग शिविर पूरी तरह नि:शुल्क है। योग साधक मुकेश ने आज उपस्थित लोगों को योग व प्राणायाम के माध्यम से मोटापा, गैस, कब्ज, जोड़ों का दर्द, पीठ का दर्द, दमा, नजला, अस्थमा, मधुमेह, तनाव, डिप्रेशन, हृदय रोग, अधरंग, अनिद्रा आदि रोगों के उपचार हेतु टिप्स भी दिए। वैलफेयर एसोसिएशन सैक्टर-14 के प्रधान हरिराम गुप्ता व कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार जांगड़ा ने बताया कि 21 मार्च तक चलने वाले इस नि:शुल्क योग व प्राणायाम शिविर में प्रतिदिन प्रात: 5 से 6 बजकर 30 मिनट तक योगाभ्यास करवाया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर योग व प्रणायाम का प्रशिक्षण लेने व स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के लिए लोगों से अपील की है। योग शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. विनोद, ईश कुमार आर्य आदि सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment