सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

शहीदी दिवस पर शहीदों को किया याद

24 मार्च 2010
सिरसा: शहीद भगत सिंह,राजगुरू और सुखदेव की शहादत केवल देश की आजादी के लिए ही नहीं थी बल्कि उन्होंने देश के लोगों को गरीबी,बेरोजगारी हर तरह के भेदभाव से मुक्ति दिलाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए थे-ये विचार कल स्थानीय भगत सिंह पार्क में आयोजित शहीदी समारोह में जनवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय सचिव तपस सिन्हा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। तपस सिन्हा ने कहा कि फांसी के फंदे पर चढऩे से पहले इन तीनों शहीदों द्वारा पहली बार दिए गए इंकलाब जिन्दाबाद के नारे ने देश के युवाओं में क्रांति की जिस ज्वाला का संचार किया था उसी ने देश की आजादी के मार्ग को प्रशस्त किया और वही नारा आज भी युवाओं को उन द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की ऊर्जा प्रदान करता है। इस अवसर पर दिए अपने संबोधन में सभा के राष्ट्रीय सहसचिव एवं सांसद एम.बी. राजेश ने कहा कि शहीद भगत सिंह तथा उनके साथियों का मानना था कि देश के लोगों को सम्मानपूर्वक जीने अधिकार प्रदान करने के लिए सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनवादी नौजवान सभा शहीदों के इन्हीं विचारों को अपना आदर्श मानती है तथा इन्हीं उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए देश भर के युवाओं को लामबंद कर रही है।

Post a Comment