सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गाय का हत्यारा, मानवता का हत्यारा

23 मार्च 2010
हिसार। गाय का हत्यारा, मानवता का हत्यारा होता है, उसे किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाना चाहिए। यह बात अग्रसैन चौंक हिसार पर गौभक्तों द्वारा आयोजित धरने की अध्यक्षता करते हुए गुर्जर नेता जयनारायण गुर्जर ने कही। उन्होंने कहा कि गौहत्यारा कभी भी समाज, भाईचारे व राष्ट्र का हित नहीं सोच सकता। राष्ट्रीय राज आर्य सभा की ओर से समर्थन व्यक्त करते हुए रामस्वरूप आर्य ने घोषणा की कि सभा हर प्रकार के गौहत्यारों के खिलाफ आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेंगी। हरियाणा जनहित कांग्रेस के जिला प्रधान महावीर गुर्जर ने कहा कि अत्याचार रोकने के लिए बलिदान की जरूरत होती है और गुर्जर समाज, गौमाता की रक्षा के लिए हर प्रकार का बलिदान करने को तैयार है। हरियाणा राज्य गौशाला संघ के महामन्त्री शमशेर आर्य ने कहा कि सरकार की ढूलमूल नीतियों के कारण गौतस्करों व गौहत्यारों को कठोर सजा नहीं मिल पाती जिसके कारण देश में गौहत्याओं पर रोक नहीं लग पाती। जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्य डा. जिले सिंह राणा, सम्पूण गौरक्षा अभियान के महेन्द्र सिंह गोदारा, इनेलो नेता रणबीर गंगवा, हनुमान ऐरन, अलीशेर गुज्जर, गौशाला मंगाली के प्रधान नरेश सिंगल, गुरूकुल धीरणवास के कुलपति स्वामी सर्वदानन्द, बजरंग दल, आर.एस.एस. के पंकज कुमार, गौसेवा हैल्प लाईन, एक रूपया एक रोटी के सम्पत सिंह, अनिल कुण्डु, प्रो. कृष्ण लाल रिणवा, संचालन समिति के अध्यक्ष मांगेराम, स्वामी सुखदेवानन्द, वानप्रस्थ आजाद सिंह मुनि, अत्तर सिंह आर्य स्नेही, आर्य ज्ञानेश्वर, आर्य दलबीर सिंह, आर्य सुरेन्द्र आदि ने भी संबोधित किया। गौसेवकों द्वारा अग्रसैन चौंक से नागोरी गेट, राजगुरू मार्केट, गांधी चौंक, तलाकी गेट आदि बाजारों में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। एक रूपया एक रोटी मिशन के कार्यकत्र्ताओं ने हाथों मं तख्तियां लेकर, गौहत्या विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। धरना संचालन समिति ने निर्णय लिया कि कल 24 मार्च को फार्म हाउस युनिवर्सिटी गेट के सामने मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया जायेगा। आज के धरने पर गुर्जर समाज, आर्य समाज, बजरंग दल, एक रूपया एक रोटी मिशन, गौशाला नियाणा, मंगाली, ढांड, मिंगनी खेड़ा, गोरखपुर आदि गौशालाओं के प्रतिनिधि, सत्यनारायण मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, शक्ति उपासना ट्रस्ट माडल टाऊन आदि संस्थाओं के सदस्यों व पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Post a Comment