सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

कृषि विपणन मंडल के अधिकारियों ने कियां मंडियों का दौरा

26 मार्च 2010
सिरसा: हरियाणा कृषि विपणन मंडल पंचकुला से मंडी विकास अधिकारी राजकुमार बैनीवाल ने गत् दिवस जिला की सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद, कालांवाली, रानियां, ओढ़ा, जीवननगर, मल्लेकां व नाथूसरी चौपटा अनाज मण्डियों का दौरा किया और मण्डियों की व्यवस्था का जायजा लिया। अपने इस दौरे दौरान बैनीवाल ने सभी मण्डियों में व्यापारियों से मुलाकात की और उनसे बातचीत करके उन्हें पेश आने वाली समस्याओं के बारे में जाना और उनकी शीघ्र ही समाधान का आश्वासन व्यापारियों को दिया। एमडीओ बैनीवाल ने सभी मण्डियों में मूलभूत सुविधाओं लाईट, पानी, सफाई व शिवरेज व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और जहॉ दिक्कत नजर आई उसे दूरस्त करवाने हेतू सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। जीवन नगर मण्डी में व्यापारियों ने बिजली की लाईने मण्डी के बीचोबीच होने और नीची होने की समस्या बताते हुए कहा कि इन लाईनों की वजह से गत् वर्ष दुर्घटनाए भी हो चुकी है, जिस पर बैनीवाल ने मार्केट कमेटी सचिव मदन लाल सिहाग को उक्त लाईनें शीघ्र हटवानें के निर्देश दिए। राजकुमार बैनीवाल ने बताया कि जिला की सभी मण्डियों में बोर्ड की तरफ से व्यापारियों व किसानों की सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नही आने दी जाएगी और सभी मण्डियों में विकास पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गेंहू सीजन के लिए आवश्यक प्रबन्ध कर दिए गए है और गेंहू के उठान व लदान में किसी प्रकार की अनावश्यक देरी नही होने दी जाएगी। किसानों को मण्डियों में सभी आधारभूत सुविधाएं भी हर समय उपलब्ध करवाई जाएगी और जो कोई दिक्कत होगी, तो उसे शीघ्र दूर किया जाएगा।

Post a Comment