सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

सामाजिक बुराइयों के खिलाफ पौधारोपण अभियान का आगाज

21 मार्च 2010
सिरसा। सामाजिक बुराइयों के खिलाफ गांव गांव गली गली जागरूकता का संदेश देने वाली यूथ वीरांगनाओं ने अब पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम पहल करते हुए पौधारोपण अभियान का आगाज किया है। विश्व वाणिकी दिवस के अवसर पर रविवार को यूथ वीरांगनाओं ने नहर कालोनी, नेहरू युवा केंद्र व नेहरू पार्क में 225 पौधे रोपित किए। यूथ विरांगनाएं संस्था की महिला सदस्याओं ने आज संस्था की नैशनल सदस्य बलजीत कौर की अगुवाई में विश्व वाणिकी दिवस के अवसर पर शहर में अलग अलग स्थानों पर पौधे लगाए। संस्था की सदस्याओं सुमन, मनजीत, रिशु, रेणु, श्वेता, मनीषा, रीतू, दिव्या, नीतू, सरिता व अन्यों ने पौधारोपण अभियान की शुरूआत नहर कालोनी से की। वहां महिलाओं ने 50 पौधे लगाए, इनमें सफेदा, जामून व एलस्टोनिया के पौधे शामिल है। इसके पश्चात महिलाओं ने नेहरू युवा केंद्र में 80 व नेहरू पार्क में 95 पौधे रोपित किए। इस अवसर पर यूथ विरांगनाएं संस्था की नैशनल सदस्य बलजीत कौर ने बताया कि समाज में रहते हुए हम सब की जिम्मेवारी है कि समाज को स्वच्छ रखने में अपनी जिम्मेवारी निभाएं। उन्होने बताया कि अब नारी शक्ति ने पर्यावरण संरक्षण का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया है। उन्होने बताया कि वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषण एक विकट समस्या बन गया है, इससे बचने का एक मात्र उपाय हरियाली को बढावा देना है। अगर हर आदमी अपने आस पास खाली जगहों पर पौधे लगाए तो काफी हद तक पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सकता है। सदस्या बलजीत कौर ने बताया कि संस्था की सदस्याओं द्वारा लगाए गए इन पौधों की उचित देखभाल भी की जाएगी, पौधों को समय समय पर पानी देना, कटाई छटाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा ताकि ये पूर्ण रूप से विकसित हो सके। उन्होने बताया कि संस्था का एकमात्र उद्देश्य स्वच्छ समाज की स्थापना में सहयोग देना है। उन्होने बताया कि संस्था की सैकडों सदस्याओं ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उतरप्रदेश, दिल्ली इत्यादि में गांव गांव में जाकर नशों, कन्याभू्रण हत्या, वेश्यावृति जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता रेलियां निकाली है।

Post a Comment