सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

बंसुधर का सब-स्टेशन चालू: प्रवक्ता

10 मार्च 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने जिला सिरसा के गांव बंसुधर में 3.41 करोड़ रूपये की लागत से 33 के.वी. स्तर के सब-स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा कर उसे चालू कर दिया है। यह जानकारी देते हुए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इस नव-निर्मित 33 के.वी. स्तर के सब-स्टेशन पर आरंभ में 10 एम.वी..क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है जबकि आवश्यकता होने पर दूसरा ट्रांसफार्मर स्थापित करने का प्रावधान रखा गया है। इस 33/11 के.वी.ट्रांसफार्मर को 33 के.वी. सिरसा-पंजुआना ट्रांसमिशन लाईन के माध्यम से बिजली प्राप्ति के लिए 220 के.वी. सब-स्टेशन सिरसा से जोड़ा गया है जिसके लिए 33 के.वी.स्तर की 7.50 किलोमीटर लंबाई की लाईन का निर्माण किया गया है। इस नए सब-स्टेशन के चालू होने से आसपास के पांच गांवों, बंसुधर, चामल, झोराड़ वाली, ढ़ाणी और खयोंवाली, के 845 ट्यूबवैल उपभोक्ता सहित 2800 उपभोक्ता प्रत्यक्ष रूप से बेहतर वोल्टेज और लगातार बिजली आपूर्ति से लाभान्वित हुए हैं। इस सब-स्टेशन से जुड़े पांच गांवों को 11 के.वी. स्तर के पांच ीडरों से बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त नए सब-स्टेशन बंसुधर के निर्माण से दूसरे 17 गांवों के सात हजार उपभोक्ताओं को अप्रत्यक्ष रूप से बेहतर वोल्टेज लगातार बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा। इससे इन गांवों को आपूर्ति देने वाले 33 के.वी. पंजुआना 132 के.वी. सब-स्टेशन रामनगरीया को लोड से राहत मिलेगी।

Post a Comment