सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गायत्री पब्लिक में खेल अकादमी का उद्घाटन

25 मार्च 2010
हिसार: गांव सुलखनी स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल में कल खेल अकादमी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह का शुभारम्भ हवन पूजा से हुआ। समारोह में गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. आर.एस. जागलान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। डॉ. अजय चौधरी ओएसडी गरीबी उन्मूलन एवं शहरी विकास मंत्रालय ने अध्यक्षता की। समारोह में स्कूल प्रधानाचार्य कैप्टन आर.के. धीर, स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य एडवोकेट श्रीकृष्ण चहल व श्री अनूप सिंह सहरावत तथा स्कूल स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे। समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावकों व बच्चों ने भाग लिया। स्कूल प्राचार्य ने सभी आगन्तुकों का अभिनंदन किया तथा स्कूल की विशेषताओं की जानकारी दी। मुख्य अतिथि डॉ. आर.एस. जागलान ने अपने सम्बोधन में स्कूल की उन्नति व विकास के लिए मनोकामना की तथा अभिभावकों व अध्यापकों से बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकसित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि गायत्री पब्लिक स्कूल और खेल अकादमी ग्रामीण आंचल में बच्चों की प्रतिभा को निखारने व उनके सर्वांगीण विकास के लिए सुनहरा प्रयास है। इसके लिए उन्होंने प्रधानाचार्य व स्कूल प्रबंधन कमेटी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा प्रणाली में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सहगामी क्रियाओं का समावेश बहुत आवश्यक है। प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का समय प्रतिस्पर्धा का समय है, क्योंकि अब निजी क्षेत्र फैल रहा है, जिसमें सफलात के लिए उच्चस्तरीय शिक्षा तथा व्यक्तित्व का पूर्ण विकास आवश्यक है। गायत्री पब्लिक स्कूल व खेल अकादमी में बच्चों की अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की रूचि के अनुसार खेलों के माध्यम से उनकी प्रतिभा में निखार लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल में अन्य खेलों के साथ-साथ घुड़सवारी व तैराकी का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास व उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कहा कि गायत्री पब्लिक स्कूल एवं खेल आकादमी में बच्चों के सम्पूर्ण व सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा की आधुनिकतम तकनीकों का प्रयोग किया जाएगा।

Post a Comment