सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

सांसद के स्वास्थय हेतु होगा हवन यज्ञ

25 मार्च 2010
सिरसा:सिरसा के सांसद अशोक तंवर द्वारा गौवंश की रक्षा के लिए अपने संसदीय क्षेत्र की अधिकतम गौशालाओं के लिए मंजूर किए गए आर्थिक सहयोग के लिए गौरक्षा सेवा समिति के उपाध्यक्ष आनंद बियाणी ने सांसद का आभार व्यक्त किया है। सांसद की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए श्री बियाणी ने कहा कि गौभक्तों द्वारा सांसद के स्वास्थ्य के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर 2009 को सांसद अशोक तंवर ने पंचायत भवन में अपने संसदीय क्षेत्र की सभी गौशालाओं के प्रधानों व गौभक्तों की एक सभा बुलाकर गौशालाओं के प्रबंध में आने वाली दिक्कतों, उनकी जरूरतों तथा बेसहारा घूम रहे गौवंश को आश्रय प्रदान करने के लिए विचार विमर्श किया था। सांसद ने आश्वासन दिया था कि वे शीघ्र ही अपने सांसद कोटे से अधिक से अधिक गौशालाओं को आर्थिक सहयोग उपलब्ध करवाएंगे। उस वायदे को पूरा करते हुए सांसद ने लगभग 2 दर्जन से अधिक गौशालाओं को उनके उत्थान के लिए फंड उपलब्ध करवाया जिससे गौभक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बियाणी ने बताया कि सांसद ने नाथूसरी कलां, जमाल, कागदाना, डिंग, नुहियांवाली, गंगा, खारियां, केहरवाला, गोरीवाला, भरोखां, कालूआना, अबूबशहर, सकताखेड़ा, मसीतां, रानियां, चक्कां, चौटाला, मम्मडख़ेड़ा, बेहरवाला खुर्द, संतनगर, पोहड़कां, खारी सुरेरां, मीठी सुरेरां, डबवाली, बणी आदि गांवों की गौशालाओं के उत्थान के लिए आर्थिक सहयोग उपलब्ध करवाया है जिसके लिए क्षेत्र के सभी गौभक्त सांसद अशोक तंवर के आभारी हैं।

Post a Comment