सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गौधन की निरंतर हत्या पर चिंता व्यक्त

25 मार्च 2010
सिरसा: मानद जीव जन्तु कल्याण अधिकारी एवं श्री मारूती गौधन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश मेहता ने नगर में गौधन की निरंतर हो रही अकाल मृत्यु पर चिन्ता जतायी है तथा गत दिवस दो सांडो की मृत्यु जहरीली वस्तु खिलाकर मारने की घटना करार दिया है। श्री मेहता ने बताया कि बीते कल स्थानीय पुराना बस अड्डा स्थित हुड्डा कॉम्पलैक्स में जोगी मोटर्स के आगे एक बिल्कुल स्वस्थ दिखाई देने वाला सांड गिरकर तड़पता हुआ दिखाई दिया और चन्द ही मिनटों में उसके मुँह से खून बहने लगा और उसके प्राण पखेरू हो गए। ठीक ऐसी ही दूसरी घटना स्थानीय हिसार रोड़ पर स्थित राधास्वामी सत्संग घर के समीप व सालासर धाम मंदिर ट्रस्ट के प्रधान गोपाल सर्राफ के व्यावसायिक स्थान के ठीक सामने हुई। वहाँ भी एक बिल्कुल स्वस्थ सांड इसी प्रकार 5 मिनट के अंदर-अंदर ही दम तोड़ गया और सांड के मुँह सेझाग व खून काफी तादाद में बह रहा था। ठीक इसी प्रकार की एक और घटना कल सुबह गाँव मोरीवाला में ओह्म सिने गार्डन के सामने हुई,वहाँ भी एक गाय को किसी व्यक्ति ने जहरीली वस्तु खिलाकर मार दिया। इन सब घटनाओं से शहर के समस्त गौ भक्तो में भारी रोष है। श्री मेहता ने कहा कि गौधन तो प्रतिदिन वैसे सड़क दुर्घटनाओं,अन्य बीमारियों व बिना ढक्कन के सीवरों में गिरकर अब तक सैंकड़ो गौधन अपनी जान गंवा चुका है। श्री मेहता ने बताया कि गौ भक्त एवं सालासर धाम मंदिर ट्रस्ट के प्रधान श्री गोपाल सर्राफ,सुरेन्द्र सिंह,नरेश मेहता,मुकुल तनेजा,दर्शन सिंह एवं अन्य गौ भक्तों ने इन घटनाओं की कड़े शब्दों में निन्दा की है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि तुरन्त कल की उक्त जहर खिलाने से हुई सांडो की मृत्यु के दोषियों की जांच कर उन पर सख्त कार्यवाही की जाए। ताकि बेसहारा गौधन की रक्षा हो सके एवं शहर के सम्सत गौ भक्तों की भावनाओं को ठेस न पहुँचे।

Post a Comment