सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

मुख्यमंत्री हुड्डा गरीबों के मसीहा:शर्मा

13 मार्च 2010
सिरसा(सिटीकिंग) महिला आरक्षण बिल के राज्यसभा में पारित होने से महिलाओं के राजनीतिक उज्जवल भविष्य की राह हमवार हुई है और इसके लिए कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी व प्रधानमन्त्री डा0 मनमोहन सिंह बधाई के पात्र है, जिन्होंने लम्बे समय से लटकते आ रहें इस बिल को पारित करवाने में विशेष रूचि ली। यह बात जिला कांग्रेस प्रधान होशियारी लाल शर्मा ने गांव वैदवाला में आयोजित एक कार्यक्रम दौरान उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मास्टर राजकुमार वर्मा, स्थाई सचिव संदीप कुमार, सचिव राजकुमार बजाज, रविन्द्र सिंगला, पूर्व सरपंच हंसराज, अवतार सिंह, रमेश कम्बोज, गुलाब चन्द कम्बोज, कशमीर सिंह निहंग, रूढ सिंह, गुरूचरण सिंह, गुरूमंगत सिंह, कशमीर चन्द, भजन सिंह, कशमीर कौर, कृष्णा रानी, सोनू हांडीखेड़ा, हेमू शर्मा व सिंगारा सिंह सहित बड़ी संख्या में गांव के महिला-पुरूष उपस्थित थे। जिला कांग्रेस प्रधान ने कहा कि स्व0 राजीव गांधी ने महिलाओं के उत्थान व आर्थिक मजबूती के जो काम शुरू किए थे, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी अब उन्हें पूर्णतया आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि महिला और पुरूष, जिस प्रकार आपसी सामंजस्यस व सूझबूझ से एक परिवार को आगे बढाते है उसी प्रकार अब व्यवस्था के संचालन में भी महिलाओं की भागीदारी पुरूषों के समकक्ष होगी, जिससे देश में विकास को तेज गति मिलेगीं। शर्मा ने हरियाणा सरकार की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुड गरीबों के लिए मसीहा बनकर उभरें है। हुड सरकार ने गरीबों को अनेक सुविधाएं देकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य किया है। इस कार्यक्रम दौरान ग्रामीणों ने शर्मा के सामने पीले कार्ड, मुफत दिए जा रहें प्लाटो में सरपंच की धांधली, बिजली की समस्या, पानी निकासी की समस्या जैसी सार्वजनिक समस्याएं रखी, जिनका कांग्रेस प्रधान ने अधिकारियों से मिलकर शीघ्र ही समाधान करवाने की बात कही। गरीबों को दिए जा रहें मुफत प्लाटो में सरंपच द्वारा किए जा रहें भेदभाव बारे सम्बन्धित अधिकारियों से सारे मामले की जांच करवाकर पात्र परिवारों को प्लाट दिलवाए जाने का भरोसा दिया।

Post a Comment