पैंशनर्स वैल्फेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित
13 मार्च 2010
सिरसा(सिटीकिंग) हरियाणा सिविल पैंशनर्स वैल्फेयर एसोसिएशन की आज स्थानीय जनता भवन में आवश्यक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान एम एल सयाल ने की। इस बैठक में सीबी मेहता, बीके टूटेजा, भीम सैन, प्रीतम सिंह, एनएल ग्रोवर, एसएस हुरिया सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में दो मिनट का मौन रखकर फरवरी माह में अपनी जीवन यात्रा पूरी करने वाले दिवंगत पैंशनर्स को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में एसोसिएशन ने सरकार से पैंशनधारियों की ओर ध्यान देने की मांग। एसोसिएशन की ओर से सरकार से मांग की कि पैशनर्स को 60 प्रतिशत बकाया एरियर जल्द दिया जाए, चिकित्सा भत्ता 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 किए जाए, रोडवेज बसों में महिलाओं की तर्ज पर 50 प्रतिशत किराया छूट दी जाने तथा 60 से 75 वर्ष की उम्र में 5-15 प्रतिशत की पैंशन बढ़ौतरी करने की मांग की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रधान श्री सयाल ने कहा कि सरकार पैंशनर्स की समस्याओं की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा सरकार उनकी मांगों का हल नहीं करती तो वे आंदोलन करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पैशनर्स को विभिन्न समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है।
सिरसा(सिटीकिंग) हरियाणा सिविल पैंशनर्स वैल्फेयर एसोसिएशन की आज स्थानीय जनता भवन में आवश्यक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान एम एल सयाल ने की। इस बैठक में सीबी मेहता, बीके टूटेजा, भीम सैन, प्रीतम सिंह, एनएल ग्रोवर, एसएस हुरिया सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में दो मिनट का मौन रखकर फरवरी माह में अपनी जीवन यात्रा पूरी करने वाले दिवंगत पैंशनर्स को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में एसोसिएशन ने सरकार से पैंशनधारियों की ओर ध्यान देने की मांग। एसोसिएशन की ओर से सरकार से मांग की कि पैशनर्स को 60 प्रतिशत बकाया एरियर जल्द दिया जाए, चिकित्सा भत्ता 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 किए जाए, रोडवेज बसों में महिलाओं की तर्ज पर 50 प्रतिशत किराया छूट दी जाने तथा 60 से 75 वर्ष की उम्र में 5-15 प्रतिशत की पैंशन बढ़ौतरी करने की मांग की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रधान श्री सयाल ने कहा कि सरकार पैंशनर्स की समस्याओं की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा सरकार उनकी मांगों का हल नहीं करती तो वे आंदोलन करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पैशनर्स को विभिन्न समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है।

