सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

दो गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न

17 मार्च 2010
हिसार: सेवार्थ गौ-रक्षा आश्रम के संचालक स्वामी सुखदेवानंद जी की ओर से अपने पूज्य गुरु श्रीश्री 1008 स्वामी ओमानंद जी का जन्मोत्सव हिंदवान गांव में गौ-रक्षा दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव की शुरुआत प्रात: हवन-यज्ञ के साथ की गई। इसके पश्चात डॉ. अनंतराम बरवाला के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामिणों व आसपास के लोगों ने स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ नि:शुल्क दवाईयां भी प्राप्त की। जन्मोत्सव समारोह के अंतर्गत रात को भव्य जागरण का आयोजन किया गया जिसमें श्रीश्री 1008 स्वामी ओमानंद जी महाराज ने केक काटा तथा उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन दिए। जागरण में बेबी पूजा मटकी एंड पार्टी द्वारा राधा-कृष्ण व भगवान शंकर की मनोरम झांकियां भी प्रस्तुत की गई। इसके अलावा हिंदवान आश्रम में जुडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों द्वारा जूडो की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बंटोरी गई। जन्मदिवस के अवसर पर स्वामी ओमानंद के शिष्य राजेश कुमार ने उन्हें एंडेवर गाड़ी भेंट की। स्वामी सुखादेवानंद जी की ओर से जन्मदिवस के अवसर पर पूरे हिंदू रीति-रिवाज से दो गरीब कन्याओं का विवाह भी करवाया गया। उन्हें संस्था की ओर से दैनिक उपयोग का सारा सामान दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी सुभाष खुंडिया, डॉ. अनंतराम बरवाला, एक रूपया-एक रोटी मिशन के अध्यक्ष सम्पत सिंह, जींद की पांडु-पिंडारा गौशाला के संचालक स्वामी सतबीरानंद, स्वामी सुरेशानंद जी महाराज सहित दर्जनों साधु संत, समाजसेवी व गौ-सेवक उपस्थित थे।

Post a Comment