सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस विजय का परचम फहराएगी: शर्मा

05 मार्च 2010
सिरसा(सिटीकिंग) नगरपरिषद चुनाव कांग्रेस पार्टी पूरी एकजुट होकर मजबूती के साथ लड़ेगी और नगर के जन-जन के सहयोग से परिषद चुनावों में विजय का परचम फहराएगीं। यह बात जिला कांग्रेस प्रधान होशियारी लाल शर्मा ने रानियां रोड़ स्थित मौहल्ला थेड़ की गली नेकी गुज्र्जर वाली में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुॅचनें पर आयोजकों व अन्य लोगों द्वारा फुल मालाएं पहनाकर शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व पार्षद कपूर सिंह गुज्र्जर, पार्षद कीकर सिंह, मोहन लाल खत्री, राजूबजाज, विक्की अटवाल, शाम लाल वर्मा, संतलाल गुम्बर, मनप्रीत सिंह, भूप सिंह, चन्द्रभान गोयल, पवन डालमियां, सुभाष मेहरा, हरदास सिंह उर्फ रिकूं, मनी राम सैक्ट्ररी, रोशन लाल, कालू गुज्र्जर, रामकालड़ा, हंसराज साहरण, जगदीश सोढी, कुसूम शर्मा, मांगे राम प्रधान, रघुबीर सिंह सोढी, राम कुमार, औम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शहरों के योजनाबद्ध विकास के लिए व्यापक कदम उठाए है इसके साथ-साथ सरकार द्वारा शहर में बसी अवेध कलोनिया को वैध करने की प्रक्रिया जारी है और शीघ्र ही सरकार लोगों को बड़ी राहत देगीं। जिला कांग्रेस प्रधान ने कहा कि परिषद चुनावों में सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों, कार्यकर्ताओं व वार्डवासियों के सलाह मुशवरें तथा हाईकमान के निर्देशानुसार उम्मीदवार उतारे जाएगें, ताकि सभी लोग उम्मीदवारों की पूरी मदद् करें और कांग्रेस परिषद के सभी वार्डो में अच्छे मतों के अन्तर से विजयश्री प्राप्त करें। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि वे परिषद चुनावों में एकजुट होकर कांग्रेस का समर्थन करें और विकास के रास्ते को हमवार करें। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों ने गली की मुरम्मत करवाने, क्षेत्र में सीवरेज लाईन डलवाने, काटे गए राशन कार्ड बनवाने, स्ट्रीट लाईट लगवाने और गली के अन्त में खड़े रहने वाले पानी की निकासी का उचित प्रबन्ध करने जैसी सार्वजनिक समस्याए शर्मा के सामने रखी, जिसपर शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि सम्बन्धित अधिकारियों से मिलकर उनकी सभी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान करवा दिया जाएगा।

Post a Comment