रक्तदान शिविर का आयोजन
05 मार्च 2010
सिरसा(सिटीकिंग) शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा तथा बाबा भूमण शाह कमेटी रसूलपुर के संयुक्त तत्वाधान में गत दिवस जिले के
गांव रसूलपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन डॉ० एल.के. गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर गांव के सभी लोगों विशेषकर महिलाओं ने शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में 25 महिलाओं सहित कुल 92 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में मिल्ख राज, परमजीत, सुनीता, राज रानी, दर्शना रानी, सोना, राजरानी, अमरो बाई, सीमा रानी, संतोष रानी, रामप्यारी तथा रामदेवी ने रक्तदान किया। उक्त जानकारी शिव शक्ति ब्लड बैंक के कार्यकारी अधिकारी व प्रेस प्रवक्ता प्रेम कटारिया ने दी।
