सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

मिट्टी तेल के रेट निर्धारित

17 मार्च 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) जिला उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने दि कैरोसीन रिस्ट्रेक्शन आन यूज एंड फिक्सेशन प्राईस ऑर्डर 1993 की धारा-2 डी एवं 4(1सी) में प्रदत श्ािक्तयों का प्रयोग करते हुए जिला के विभिन्न स्थानों पर मिट्टी के तेल के रेट निर्धारित किए है। सिरसा में मिट्टी के तेल का प्रति किलो लीटर 9471.58 रुपए मूल्य है। आदेशों में डिपो धारक के कमीशन के साथ-साथ दूरी के आधार पर परचून दर तय की गई है। दस किलोमीटर से अधिक की दूरी पर डिपो धारक के लिए 9.79 रुपए प्रति लीटर मूल्य तय किया गया है व दस किलोमीटर से कम की दूरी पर 9 रुपए 76 पैसे का मूल्य तय किया गया है। इसी प्रकार डबवाली में करोसानी का थोक मूल्य 9808.92 रुपए प्रति किलो लीटर है। इस पर डिपो धारक के कमीशन व अन्य स्वीकृत परिवहन खर्च व इनपुट टैक्स लगाकर डबवाली उपमंडल से 10 किलोमीटर से अधिक दूरी पर मिट्टी के तेल का मूल्य 9 रुपए 93 पैसे व 10 किलोमीटर से कम दूरी पर 9 रुपए 90 पैसे तय किया गया है। इसी प्रकार से कालांवाली में एक किलो लीटर का थोक दर मूल्य 9556.27 रुपए है। डिपो धारक के कमीशन व अन्य खर्चो को मिलाकर कालांवाली से 10 किलोमीटर की दूरी पर 9 रुपए 87 पैसे प्रति लीटर और 10 किलोमीटर से कम की दूरी पर 9 रुपए 84 पैसे प्रति लीटर का मूल्य तय किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद में थोक दर प्रति किलो लीटर 9567.72 रुपए है। ऐलनाबाद से 10 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर परचून दर 9 रुपए 88 पैसे प्रति लीटर तथा 10 किलोमीटर से कम की दूरी पर 9 रुपए 86 पैसे प्रति लीटर मूल्य तय किया गया है। इसी तरह से रानियां में कैरोसीन की थोक दर 9517.36 प्रति किलोलीटर है। रानियां से 10 किलोमीटर की अधिक दूरी पर परचून दर 9 रुपए 83 पैसे प्रति लीटर तथा 10 किलोमीटर से कम की दूरी पर 9 रुपए 80 पैसे मूल्य तय किया गया है।

Post a Comment