जाट शिक्षण संस्थान में महिला दिवस पर भाषण प्रतियोगिता
06 मार्च 2010
हिसार। स्थानीय जाट शिक्षण महाविद्यालय में आगामी 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी सशक्तिरण विषय पर भाषण प्रतियोगिता करवायी जाएगी। इस अवसर पर प्राचार्या डा० निर्मला ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से महिला सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज जाट शिक्षण संस्थाओं के प्रधान प्रो० टेक चंद कुंडू ने शिक्षक आवास की नींव रखी। प्राचार्या ने कहा कि सभी स्टाफ सदस्यों को आवास उपलब्ध करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है ताकि संस्था में सैक्षणिक गतिविधियों का संचालन और अधिक अच्छे तरीके से किया जा सके। इस अवसर पर पर संस्था के पूर्व उपप्रधान बलजीत राणा व स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद थे।
हिसार। स्थानीय जाट शिक्षण महाविद्यालय में आगामी 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी सशक्तिरण विषय पर भाषण प्रतियोगिता करवायी जाएगी। इस अवसर पर प्राचार्या डा० निर्मला ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से महिला सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज जाट शिक्षण संस्थाओं के प्रधान प्रो० टेक चंद कुंडू ने शिक्षक आवास की नींव रखी। प्राचार्या ने कहा कि सभी स्टाफ सदस्यों को आवास उपलब्ध करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है ताकि संस्था में सैक्षणिक गतिविधियों का संचालन और अधिक अच्छे तरीके से किया जा सके। इस अवसर पर पर संस्था के पूर्व उपप्रधान बलजीत राणा व स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद थे।