सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

फ्लाइट सेफ्टी को लेकर अंतराराष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता अभियान शुरू: ख्यालियां

06 मार्च 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) जिला उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालियां ने कहा कि फ्लाइट सेफ्टी को लेकर अंतराराष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है, देश में इस अभियान का प्रतिनिधित्व सिरसा जिला कर रहा है। उन्होंने कहा कि फ्लाइट के दौरान बर्ड हिट न हो इसी को लेकर वायु सेना केंद्र और हवाई अड्डों के आसपास के क्षेत्रों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। श्री ख्यालिया आज वायु सेना केंद्र परिसर में फ्लाइट सैफ्टी को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में 40 गांवों से आए सरपंचों और पंचों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में महिला सरंपच विशेष रूप से शामिल हुई। उपायुक्त ने कहा कि जिला में पहले ही संपूर्ण स्वच्छता अभियान शुरू किया हुआ है लेकिन वायु सेना केंद्र के आसपास के क्षेत्रों में इस अभियान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गदंगी के कारण पक्षी आसमान में उड़ते रहते है जिससे हवाई दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है इन्हें रोकने के लिए सफाई पर ध्यान देना जरूरी है। वायुसेना केंद्र के प्रभारी ग्रुप कैप्टन अनिल सभरवाल ने सरपंचों का आह्वान किया कि वे वायुसेना केंद्र के आसपास के पडऩे वाले गांव में विशेष सफाई व्यवस्था बनाए रखे ताकि हवाई जहाजों की उड़ान में किसी प्रकार की कठिनाई न आए। उन्होंने कहा कि हवाई जहाज की उड़ान को दुर्घटना रहित बनाने के लिए वायुसेना केंद्र के आसपास के गांव में सफाई का होना निहायत जरुरी है। उन्होंने कहा कि ग्रांम पंचायतें सुनिश्चित करे कि संबंधित गावं में कोई भी मरा हुआ पशु-पक्षी खुले में न पड़ा हो और ना ही किसी प्रकार का कूड कर्कट खुले में पड़ा हो। इस प्रकार के वातावरण से आकाश में पक्षियों को घूमना, उडऩा स्वभाविक है। इसलिए ग्राम पंचायतों को चाहिए कि वे सफाई की दुरुस्त व्यवस्था रखे। श्री सभरवाल ने कहा कि जिला के किसी भी गांव व शहरी क्षेत्रों में आने वाले बाहरी व्यक्तियों पर भी नजर बनाए रखे, यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति उन्हें कही पर घूमता व ठहरा हुआ नजर आए तो तुंरत उसकी सूचना अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या स्थानीय वायुसेना केंद्र में दे। उन्होंने वायुसेना केंद्र से संबंधित सुरक्षा की जानकारी सभी सरपंचों को दी और कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से ही आम नागरिक व वायुसेना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ किया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित सरपंचों को वायुसेना गतिविधियों के बारे में भी बताया। इस कार्यक्रम में अनिल सभरवाल ने सभी सरपंचों को सम्मानित किया। इस अवसर पर वायुसेना केंद्र के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एस सजीव, विंग कमांडर ए मुद्गिल, विंग कमांडर पीके गुप्ता, विंग कमांडर लूदरा, विंग कमांडर भागवत, विंग कमांडर गौड़, विंग कमांडर भानुप्रताप, बार एसोसिएशन के उपप्रधान संजय गोयल, अंजनी गोयल, चामल गांव के सरपंच लछमण दास, केलनियां के सरंपच सुभाष, सुखचैन के सरपंच साहिब राम, झोपड़ा के सरपंच इकबाल कंबोज, चत्तरगढ़पट्टी के सरपंच ओमप्रकाश, मीरपुर के सरपंच अमर सिंह, खारियां के सरपंच दीपक कुमार और बनसुधार के सरपंच रोहताश, पंजुआना के भीमसैन, भंभूर के बलविंद्र सिंह, चक्का गांव की सरपंच रणजीत कौर, अबूतगढ़ की श्रवण कौर, झोरडऩाली की रेखा जाखड़ आदि मौजूद थे।

Post a Comment