सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

महिलाओं को सशक्त करने के लिए किए जाएंगे तीन करोड़ रूपये खर्च:ख्यालिया

08 मार्च 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) जिला में महिलाओं को सशक्त करने के लिए जिला विकास परियोजना के तहत तीन करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह घोषणा जिला के उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने आज स्थानीय सी.एम.के कॉलेज के ओडिटोरियम में विश्व महिला दिवस के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में की। इस सम्मेलन में जिला भर से दो हजार से भी अधिक महिलाओं ने भाग लिया। समारोह सुबह 9 बजे से शुरु होकर सांय 5 बजे तक चला और सभी महिलाएं कार्यक्रम के अंत तक डटकर बैठी रही। यह कार्यक्रम जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सौजन्य से आयोजित किया गया और सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली 300 से भी अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन के अलावा जिला के प्रत्येक गांव में महिला जिम भी स्थापित किए जाएंगे जिससे महिलाओं का खेल जगत में भी महत्वपूर्ण स्थान होगा। उन्होंने कहा कि महिला साक्षरता समूह को और ज्यादा सशक्त करने के लिए उन्हें सभी प्रकार की ढांचागत सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। महिला साक्षर समूहों के लिए इसी सम्मेलन में उन्होंने फर्नीचर स्वीकृत करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि महिला साक्षर समूहों को 40 कुर्सियां और एक-एक मेज आने वाले दो-चार दिनों में मुहैया करवा दिए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी सरकारी योजना, कार्यक्रम और सामाजिक अभियान की सफलता तब तक सुनिश्चित नहीं हो सकती जब तक उनमें महिलाओं की भागेदारी हो। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला ने स्वच्छता, रक्तदान और साक्षरता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने में 74 प्रतिशत भागेदारी महिलाओं की रही है। सिरसा जिला ने स्वच्छता के क्षेत्र में पूरे राष्ट्र में और रक्तदान के क्षेत्र में पूरी दुनिया में प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने इन सफलताओं में महिलाओं के योगदान की सराहना की और महिलाओं को बधाई दी। इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा तैयार की गई गांव की ओर नामक पुस्तिका का भी उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने विमोचन किया। इस पुस्तिका का संपादन प्रो. वीरेंद्र सिंह चौहान द्वारा किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला की अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने महिलाओं का आह्वान किया कि वे समाज में कन्या भू्रण हत्या जैसी सामाजिक बुराईयों को उखाड़ फैंकने में आगे आएं। उन्होंने महिलाओं की साक्षरता पर बल देते हुए कहा कि यदि महिलाएं साक्षर होंगी तो उनके विकास में आने वाली अन्य समस्याओं, बाधाओं का समाधान स्वत: हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कन्या भू्रण हत्या जो आज पूरे समाज को खाए जा रही है, विशेष रुप से यह महिलाओं के लिए चुनौती है और इस बुराई को सिर्फ और सिर्फ महिलाएं समाज से दूर कर सकती है। उन्होंने सिरसा जिला में एक हजार पुरुषों के पीछे 862 महिलाओं की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस लिंगानुपात के असंतुलन में महिलाएं ज्यादा जिम्मेवार है, इसलिए उन्हें चाहिए कि वे कन्या भू्रण हत्या जैसी सामाजिक बुराई का डटकर मुकाबला करे। उन्होंने महिलाओं से लिंगानुपात सुधारने के लिए कुआं पूजन जैसी परम्परा शुरु करने की भी अपील की। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि देश प्रदेश में सरकारों द्वारा महिला सशक्तिकरण के कई कार्यक्रम शुरु किए गए है जिनसे महिलाओं को लाभांवित करने के लिए साक्षर महिलाओं को आगे आना होगा और ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम छोर तक इन योजनाओं की जानकारी देनी होगी। उन्होंने कन्या बचाओ की शपथ भी उपस्थित सभी महिलाओं को दिलवाई। कुआं पूजन परम्परा से संबंधित एक लघु नाटिका का भी मंचन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला के सिविल सर्जन डा. ओपी हुडा, कृषि ज्ञान केंद्र के मुख्य समन्वयक डा. बी.एस श्योकंद, बाल विकास परियोजना अधिकारी डा. दर्शना सिंह, सी.एम.के कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती डा. विजया तोमर तथा चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय की छात्रा अपराजिता ने भी अपने विचार रखे। इस समारोह में जिला भर से आई अनेक महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में पाई उपलब्धियों सफलताओं का व्याख्यान भी किया। जिला महिला कांग्रेस की प्रधान श्रीमती शिल्पा वर्मा, जी. न्यूज जैन की पत्रकार श्रीमती मोनिका गुप्ता, लुदेसर गांव की श्रीमती शारदा रानी ने पर्दा प्रथा दूर करने में गांव में अच्छा कार्य किया है उसके बारे में उन्होंने अपने अनुभव बताए। सतनाम सिंह ढाणी गांव की सरपंच रेश्मा देवी ने स्वच्छता अभियान में किए गए कार्य के योगदान के बारे में बताया। इसी प्रकार से नाईवाला गांव की भागवती ने भू्रण हत्या रोकने में अपने कार्य के बारे में बताया। इसके साथ-साथ सालमखेड़ा गांव की अनू, नाथूसरी चौपटा की रेश्मा देवी, शेखूखेड़ा की पार्वती देवी, संगरसाधा की गौरव बाई, आसाखेड़ा गांव की कृष्णा देवी, बनसुधार गांव की .एन.एम जसवंत कौर, गौशाला मोहल्ला की मीरा देवी, कंगनपुर गांव की गुरमीत कौर, आसाखेड़ा गांव की अदवीर सिंह, मिठड़ी की इंदरावती .एन.एम, उमेदपुरा की राजपाल, सिरसा की बिमला कसवां, जय-जय कॉलोनी की रीना कौर, आनंदगढ़ की सुमन ने अपने क्षेत्रों में किए गए कार्यों के अनुभवों के बारे में बताया। ढूकड़ा गांव की रेणु ने कन्या भू्रण हत्या से संबंधित रांगनी गाकर उपस्थितजनो को भावविभोर कर दिया। पन्नीवाला मोटा गांव की सरला देवी, कुत्ताबढ़ की कमलेश, सिरसा की नीलम वर्मा, खुईयां नेपालपुर की नरमन देवी, खेड़ी गांव की सुनीता रानी, आनंदगढ़ की विनोद कुमारी, फरवाई कलां की किरण बाला, रुपावास की कृष्णा देवी, भुर्टवाला की रजनी तथा प्रदेश कांग्रेस की संगठन सचिव सुनीता सैनी ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख किया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त की धर्मपत्नी श्रीमती किरण ख्यालिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा किरण ग्रोवर, जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती कमलेश चाहर, कांग्रेस नेता श्रीमती कमलेश शर्मा सहितजिला की प्रबुद्ध प्रतिभावान महिलाएं उपस्थित थी।

Post a Comment