सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

विकलांग व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा से जोडना होगा: डॉ. सांगवान

17 मार्च 2010
सिरसा: विकलांग व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए हमें संवेदनशील होना होगा। यह बात प्रदेश के आईएमए के पूर्व अध्यक्ष व वयोवृद्ध चिकित्सक डा. आरएस सांगवान ने मंगलवार नगर की स्वयंसेवी संस्था दिशा द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय डिस्एबिलिटी इक्यूविटी कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी भिवानी डा. राम चन्द्र सिंह, सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी फरीदाबाद डा. एम.एम. शर्मा, सिरसा से रेडक्रास सोसायटी के सहायक लाल बहादुर बेनीवाल, रेडक्रास सोसायटी कैथल से रतनलाल, आदर्श शिक्षा समिति भिवानी से सुरेन्द्र सिंह बडासरा, जिला समाज कल्याण सिरसा से ओमप्रकाश, समाज कल्याण फतेहाबाद से नरेश कुमार, नारनौल से सहायक जिला समाज कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र सहित अनेक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर दिशा के संरक्षक एसी गाडी, सचिव सुरेंद्र भाटिया, निदेशिका श्रीमती गीता कथूरिया, उपप्रधान हरबंस नारंग, सदस्य राजकुमार एडवोकेट भी उपस्थित थे। पहले दिन के कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा अधिकारियों व समाज कल्याण अधिकारियों ने राष्ट्रीय न्यास भारत सरकार द्वारा विशेष बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को कार्यरूप देने पर गहन विचार-विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार से विशेष बच्चों के चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी करने व कानूनी अभिभावक बनाने की प्रक्रिया को हर जिले में सुचारू रूप से चलाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करे। इसके अतिरिक्त प्रदेश भर में जागरूकता शिविरों के माध्यम से राष्ट्रीय न्यास, भारत सरकार व हरियाणा सरकार की योजनाओं को विकलांग लोगों व उनके परिवारों तक पहुंचाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामचंद्र ने विशेष बच्चों के सामने आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इसके अतिरिक्त दिशा की निदेशिका श्रीमती गीता कथूरिया ने विशेष बच्चों को प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों को अधिक सहयोग देने की मांग रखी। 17 मार्च को आयोजित इस कार्यक्रम में गैर सरकारी संगठनों व जिला रेडक्रॉस के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

Post a Comment