सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

एक जुट होकर सिरसा का पंजाबी वर्ग करेगा हुड्डा का सम्मान

29 मार्च 2010
सिरसा: आगामी 4 अप्रैल को हिसार में आयोजित होने वाले पंजाबी सम्मेलन की सफलता को लेकर पंजाबी कांग्रेस नेता भूपेश मेहता द्वारा होटल जय विलास में शहर के गणमान्य पंजाबी वर्ग के लोगों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य सभा के सदस्य व वरिष्ट कांग्रेस नेता श्री शादी लाल बतरा व हांसी के विधायक पंजाबी नेता विनोद भयाना ने शिरक्त कर उपस्थित जनों को इस सम्मेलन में बढ-चढ कर भाग लेने का आहावान किया। इस बैठक का मंच संचालन हरियाणा अरोड़वंश समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री नरेश मलिक ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए राज्य सभा सदस्य श्री बतरा ने कहा कि देश के लिए शहादत व देश के विकास में पंजाबी वर्ग का योगदान अमूल्य है तथा मुख्यमंत्री चौ० भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा देकर पंजाबी वर्ग का जो मान-सम्मान बढाया है उसे पंजाबी वर्ग कभी नहीं भूलेगा। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए हांसी के विधायक श्री विनोद भयाना ने कहा कि जहां -जहां पंजाबी वर्ग को मौका मिला है उसने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। लेकिन इसके बावजूद भी राजनीतिक व सरकारी तंत्र में पंजाबी वर्ग की भागीदारी कम है इसलिए पंजाबी वर्ग को चाहिए कि एक जुट होकर अपने अधिकारों के लिए लड़े और पंजाबी वर्ग का मान-सम्मान करने वाले मुख्यमंत्री चौ० भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के सम्मान में रखे गए पंजाबी सम्मेलन में बढ-चढ कर भाग लें। इस अवसर पर बोलते हुए इस बैठक के संयोजक पंजाबी कांग्रेस नेता भूपेश मेहता ने आए हुए अतिथियों व शहर के गणमान्य लोगों का स्वागत किया व श्री बतरा व श्री भयाना जी को आश्वासन दिया कि सिरसा का पंजाबी वर्ग एक जुट होकर आगामी 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री चौ० भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के सम्मान मे रखे गए पंजाबी सम्मेलन में बढ-चढ कर भाग लेगा तथा मां बोली पंजाबी भाषा को प्रदेश में दूसरी भाषा का दर्जा देने तथा मंत्रीमंडल में पंजाबी वर्ग को दिए गए प्रतिनिधित्व पर आभार व्यक्त करेगा। इस बैठक में प्रदीप सचदेवा, औम प्रकाश वधवा, नरेश मलिक ने भी अपने विचार रखे।

Post a Comment