सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

महिला दिवस पर चिकित्सा शिविर आयोजित

08 मार्च 2010

सिरसा(सिटीकिंग) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के तत्वावधान में निकटवर्ती गांव बप्पां में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं की जांच की गई। चिकित्सा शिविर का उदघाटन गांव की सरपंच गुरमीत कौर ने किया। चिकित्सा शिविर में 550 महिलाओं की जांच की गई उन्हे दवाइयां दी गई। बप्पां गांव के सनातन वैदिक धर्म मंदिर में डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग द्वारा लगाए गए चिकित्सा शिविर का शुभारंभ गांव की सरपंच गुरमीत कौर ने रिबन जोड़कर किया। इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डा. पवन इन्सां भी विशेष तौर से उपस्थित हुए। अपने संबोधन में सरपंच गुरमीत कौर ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा ग्रामीण आंचल में उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सुविधाएं काबिले तारीफ है। उन्होने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं खासकर ग्रामीण आंचल में निवास करने वाली महिलाओं की सुध लेना प्रशंसनीय है। इस मौके पर अपने संबोधन में डा. पवन इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई कार्यों के साथ साथ महिला उत्थान के कार्यांे में भी बढ-चढकर भाग ले रहा है। उन्होने कहा कि पूजनीय संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां महिला उत्थान की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किए है। अनाथ बच्चियों को शाही बेटियां बसेरा बनाकर उनकी जिदंगी संवारी तो नरक के समान जीवन जी रही वेश्याओं को बुराइयों की दलदल से निकाल कर उन्हे समाज की मुख्यधारा में शामिल किया तथा शुभदेवी की संज्ञा देकर उन्हे घर वर दिया। इस मौके पर शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल के डाक्टर अशोक इन्सां ने कहा कि इस चिकित्सा शिविर में ग्रामीण महिलाओं को चिकित्सा सुविधाएं देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में मरीजों को चार श्रेणियों में बांटा गया है, जिनमें छोटे बच्चे, 10 से 15 वर्ष तक की आयु की लड़कियां, 18 से 30 वर्ष तक की उम्र महिलाएं तथा बुजूर्ग महिलाएं। उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं रोगों के बारे में ज्यादा जागरूक नही होती तथा बीमारियों के प्रति लापरवाह रहती है जो खतरनाक हो सकता है। उन्होने कहा कि महिलाओं को गर्भधारण अवस्था के समय नियमित जांच करवानी चाहिए। इस चिकित्सा शिविर में महिला रोग विशेष डाक्टर मीना,डाक्टर नवीन, डा अशोक पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे तथा शाह सतनाम जी मोबाइल अस्पताल ने भी अपनी सेवाएं देते है। वहीं इस अवसर पर यूथ वैलफेयर फैडरेशन महिला विंग की सदस्याओं ने भी शिरकत की तथा ग्रामीण महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक किया। यूथ फैडरेशन की इंचार्ज रेखा ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं अगर आगे आए तो वे समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर कर एक स्वच्छ समाज की संरचना कर सकती है। उन्होने महिलाओं से आह्वान किया कि वे लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलवाएं। इस मौके पर बप्पां गांव के कृष्ण इन्सां, हरीचंद इन्सां, वीरभान इन्सां, दीवानचंद, उषा, रेखा, सुनीता, सोहन लाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। वहीं इसके पश्चात शाह सतनाम जी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मेला ग्राउंड क्षेत्र में रह रहे झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाली गरीब महिलाओं की भी जांच की

Post a Comment