सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

नेत्रहीन बच्चों का विद्यालय शुरू

17 मार्च 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) अब सिरसा व आसपास के क्षेत्र के नेत्रहीन बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए हिसार, गंगानगर, जोधपुर या अन्य कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सिरसा में पुरानी कचहरी रोड़ पर नेत्रहीन बच्चों का विद्यालय शुरु हो चुका है। इस विद्यालय में नेत्रहीन बच्चों को मुफ्त शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, कम्प्यूटर शिक्षा, आवास, भोजन, वर्दी, किताबें व अन्य सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। हरियाणा का यह ऐसा नेत्रहीन विद्यालय है जिसमें बच्चों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विशेष सुविधाओं वाले भवन का निर्माण किय गया है। सत्र 2010-11 के लिए नेत्रहीन बच्चों का पंजीकरण आरंभ किया जा चुका है। यह जानकारी देते हुए सिरसा के उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि कम्प्यूटर शिक्षा के लिए विद्यालय में 8 कम्प्यूटर सैट प्राप्त हो चुके है तथा इसके लिए एक विशेष प्रकार का सॉफ्टवेयर भी लिया गया है ताकि इस सॉफ्टवेयर द्वारा दृष्टिहीन बच्चे टॉकिंग कम्प्यूटर शिक्षा के तहत कम्प्यूटर सीख सके। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए मशीनरी भी आ चुकी है। जिसके द्वारा फाईल मेकिंग, बुक बाईडिंग, स्क्रीन, प्रिंटिंग तथा डिस्पोजल मेकिंग आदि बनाने का प्रशिक्षण वयस्क दृष्टिहीनों व विकलांगों को प्रदान किया जाएगा। श्री ख्यालिया ने बताया कि सिरसा में खोले गए हेलन केलर दृष्टिबाधित विद्यालय को देहरादून के राष्ट्रीय दृष्टिबाधितार्थ संस्थान से संबंद्ध करके इसका क्षेत्रीय केंद्र बनाया जाएगा तथा विद्यालय में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए टॉकिंग लायब्रेरी राष्ट्रीय स्तर की होगी व दृष्टिबाधित के लिए लंबी छड़ी, ब्रेल स्लेट आदि सहायक उपकरणों को बेचने का काउंटर भी स्थापित किया जाएगा। उपायुक्त सिरसा ने अपील की है कि जिन परिवारों में नेत्रहीन बच्चे है वह जल्द से जल्द इस विद्यालय में बच्चों का पंजीकरण करवाएं ताकि वह विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके।

Post a Comment