सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

आम आदमी को गौ-सेवा से जोडऩे का अनूठा प्रयास है 'एक रुपया-एक रोटी' : स्वामी ओमानंद

कहा काम करके जीता लोगों का दिल, गऊ-आश्रम धाम के निर्माण में देंगे हरसंभव सहयोग
07 मार्च 2010
हिसार।
गौ-सेवार्थ मिशन 'एक रुपया-एक रोटी' के हर काम से साफ झलकता है कि इस मिशन का ध्येय आम जनता को मिशन के साथ जोड़कर गौ-सेवा के प्रति जागरूक करना है। यह बात श्रीश्री 1008 स्वामी ओमानंद जी महाराज व गौ-भक्त एवं समाजसेवी श्री नंदकिशोर गोयन्का ने गौ-सेवार्थ मिशन 'एक रुपया-एक रोटी' की ओर से गांव धान्सू में आयोजित श्री गऊ आश्रम धाम के भूमि-पूजन समारोह में उपस्थित जनसमू को संबोधित करते हुए कही। मिशन की श्री गऊ-आश्रम धाम धान्सू में अपने हाथ से एक ईंट लगाने की अपील पर आज हिसार व आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे तथा घायल, बीमार व बुजुर्ग गायों के लिए बनने वाले इस आश्रय में अपनी आस्था जताई। ईंट लगाने के लिए पहुंचने वालों में विशेष रूप से हिसार की विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, परिवहन मंत्री ओमप्रकाश जैन के बड़े भाई रामभजन जैन, रामकुमार रावलवासिया, राजस्थान से परमहंस महाराज, हरियाणा गौशाला संघ के अध्यक्ष आचार्य बलदेव, स्वामी अश्विनी पाल, दूसरसंचार निगम के महाप्रबंधक एमएम अग्रिहोत्री, गौतम सरदाना, कर्मचारी नेता दलबीर किरमारा, डॉ. जिले सिंह राणा, कर्मचारी नेता एमएल सहगल, शमशेर आर्य, भगवान परशुराम संगठन अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा आदि शामिल थे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मिशन अध्यक्ष सम्पत सिंह ने 'एक रुपया-एक रोटीÓ मिशन के उद्देश्यों व कार्यों की जानकारी दी तथा अब तक मिशन को आगे बढ़ाने के लिए मिशन कार्यकर्ताओं, गौभक्तों, आम जनता व प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने मिशन द्वारा उठाई जाने वाले घायल, बीमार, बुजुर्ग व बेसहारा गायों को रखने के लिए आ रही जगह की दिक्कत को समझकर भूमि प्रदान करने के लिए धान्सू ग्राम पंचायत सहित सभी गांववासियों का भी हार्दिक आभार प्रकट किया। इसके अलावा हरियाणा गौशाला संघ के अध्यक्ष आचार्य बलदेव, श्रीश्री 1008 ओमानंद जी महाराज, कैमरी आश्रम से स्वामी सुखदेवानंद जी महाराज, विपुल गर्ग आदि ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गौ-सेवा व गौ-रक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला। सुबह से ही आयोजन स्थल पर शहरवासियों, धान्सू व आसपास के ग्रामिणों, गौ-भक्तों व समाजसेवियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई तथा दोपहर तक पांडाल खचा-खच भर गया। आयोजन में पहुंचे गौ-भक्तों ने एक-एक कर गऊ-आश्रम धाम धान्सू के निर्माण में सहयोगार्थ घोषणाएं शुरू कर दी। जहां डॉ. मोहन तनेजा ने अपनी टीम के साथ प्रस्तुत श्याम भजनों की मधुर ध्वनि से उपस्थित भीड़ को झूमने पर मजबूर कर दिया वहीं सुरेंद्र ढाका एण्ड पार्टी ने भगवान शिव शंकर की झांकी व गौ-सेवा से ओत-प्रोत रागनियां प्रस्तुत करके समा बांध दिया। इस अवसर पर गौ-सेवार्थ मिशन 'एक रुपया-एक रोटीÓ के देवकी बंसल, कुलभूषण शर्मा, महेश गोयल, गोपाल अचारवाले, संदीप मिण्डा, नरेंद्र वशिष्ठ, विजय गोयल, अमित लाहौरिया, राजकुमार, संजय ढाका, अनिल कुण्डू, अमित सेन, जयदीप मोहिल, नवनीत कुमार, ज्योति कौशिक, संदीप लोट, बृजमोहन बुड़ाकिया, नवीन कटारिया, नृपेंद्र कटारिया, सीताराम सिंगल, संदीप बैनीवाल, ग्राम पंचायत की ओर से गांव धान्सू के सरपंच श्रीराम जी, सीताराम, कृष्ण कुमार, संत कुमार, वेदपाल आदि सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment